स्कूल में हवा से पानी बनाने की मशीन लगाई

देहरादून – स्कूली छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा रा0उ0मा0वि0 ठकरासाधार कालसी में इण्डोकॉर्पस इन्टरप्राईजेज इण्डिया प्राइवेट लि0 के माध्यम से हवा से पानी बनाने की मशीन स्थापित की गई।


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में रा0उ0मा0 विद्यालय के प्राधानाचार्य विनोद कुमार पाल ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत  छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को हवा से पानी बनाने की मशीन स्थापित कर दी गई। जिसका उद्घाटन आज विद्यालय परिसर में किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत् कक्षा 6 से कक्षा 10 के 97 छात्र/छात्राओं  को इण्डोकॉर्पस इण्टरप्राईजेज इण्डिया प्राईवेट लि0 की हवा से पानी बनाने वाली मशीन का लाभ मुहैय्या हो गया है, जिस पर स्कूल प्रबन्धन द्वारा जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा दानू सहित विद्यालय के छात्र/छात्रा व अध्यापक उपस्थित रहे। 

                                                      

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार