श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई में आस्था और तिरंगा

हरिद्वार – श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई भव्य व दिव्य रूप से निकाली। उत्तरी हरिद्वार से शुरू हुई पेशवाई में आस्था, सौहार्द और उत्तराखंड की संस्कृति के रंग देखने को मिल रहे हैं।पेशवाई में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए और कुछ दूर तक पेशवाई में साथ चलें जहां पर उनका लोगों ने स्वागत किया । 


पेशवाई देखने के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। इसके साथ ही जगह-जगह साधु-संतों का स्वागत और जलपान कराया जा रहा है।

भीमगोड़ाा से शुरू की गई तो जैसे ही हर की पौड़ी के पास पेशवाई पर तीन हेलीकॉप्टर से संतो के ऊपर पुष्प  वर्षा हुई। श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई का शुभारंभ सुबह 10 बजे भूपतवाला दूधाधारी पर योगगुरू बाबा रामदेव,

अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास, सचिव अग्रदास महाराज और सहायक सचिव व्यास मुनि सहित अन्य साधु-संतों ने किया। यहां से पेशवाई सूखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोड़ा हर की पैड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति, तुलसी चैक, शंकराचार्य चैक, महात्मा गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, महानंद मिशन कनखल चैक, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड, होली मोहल्ला चैक होते हुए दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में समाप्त हुई।


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत