मुख्यमंत्री ने कुम्भ के लिए सर्विलांस सिस्टम के कमाण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का लोकार्पण किया

 हरिद्वार – मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने मेला नियंत्रण भवन में कुम्भ मेले के लिए तैयार किये गए अत्याधुनिक कंट्रोल रूम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा खोया - पाया एप्प ओर मोबाइल का उद्धघाटन भी किया मेला नियंत्रण कक्ष में भ्रमण से पहले मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने आदर्श बेरिक का भी  निरीक्षण किया।

 

कंट्रोल रूम की हम बात करे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  कंट्रोल रूम अनेक मामलों में बहुत आगे है। इसमें एक vehicle counting, दो people counting, तीन-Face  mask counting  ,चार-crowed counting फीचर इसे अत्याधुनिक बनाते हैं। vehicle counting,  के माध्यम से बॉर्डर अथवा पार्किंग पर आने वाले अलग अलग प्रकार के  वाहनों की गिनती कंट्रोल रूम से कर सकते है  


         वहीं people counting फीचर  गंगा घाटों  अथवा में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती की जा सकेगी।जिससे  सुरक्षित कुम्भ संचालन में  अनेक प्रकार की सहायता  प्राप्त हो पाएगी। वहीं फीचर Face  mask डिडेक्ट से कोविड मुक्त कुम्भ के प्रयास में  मदद मिलेगी, यदि किसी स्थान पर कोई बिना मास्क के डिडेक्ट किया जाता है तो कंट्रोल तत्काल ही निकटम सुरक्षाकर्मी को सूचना  प्रेषित करेगा उसे मास्क पहनने को कहेगा,


इसके अतरिक्त इस सिस्टम में सबसे सशक्त फीचर है crowed  डिडेक्ट यह फीचर यह दर्शाता है कि यदि किसी स्थान पर निर्धारित मानक से अधिक  व्यक्ति इकठ्ठा होते है तो कंट्रोल को अलर्ट अलार्म मिल जाएगा, ओर उस घाट अथवा  स्थान को सामान्य आवाजाही में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने खोया पाया एप का शुभारंभ भी किया, कार्यक्रम के दौरान  अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस ,  संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ, दीपक रावत मेलाधिकारी कुम्भ ,जनमेजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ  सहित अनेक ऑफीसर्स ओर गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार