लिफ्ट लेकर करते थे लूट

 देहरादून – बुधवार के दिन  मोहम्मद यूसुफ पुत्र अनवर निवासी ग्राम खेड़ी थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष द्वारा सूचना दी कि उसके साथ एक महिला व दो अन्य युवकों द्वारा लाठी डंडों से मारपीट कर 50000 रूपए लूट लिए। वादी की तहरीतरी का  आधार पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 63 /21 धारा 394 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वादी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि  वह सहारनपुर में ठेकेदारी का काम करता हैं। 


ठेकेदारी के काम के सिलसिले में आज सुबह ही मसूरी आया था व मसूरी में एक अन्य ठेकेदार से लेबर के ₹50000 प्राप्त कर वापस आ रहा था तभी मसूरी डायवर्जन के पास एक लड़की द्वारा मोहम्मद यूसुफ से लिफ्ट मांगी गई मोहम्मद यूसुफ द्वारा उक्त महिला को लिफ्ट देकर अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया तथा महिला से पूछने पर उसने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है उसको घंटा घर जाना है घंटा घर जाने से पहले महिला द्वारा वादी को बताया कि मुझे किसी से कुछ पैसे लेने हैं आप थोड़ा सा सैनिक फॉर्म की तरफ मुझे ले चलो मोहम्मद यूसुफ महिला को सैनिक फॉर्म में ले गया वहां पर महिला द्वारा यूसुफ के फोन से फोन कर अपने प्रेमी और उसके साथी को बुला लिया तीनों ने मिलकर मोहम्मद यूसुफ के साथ मारपीट की लाठी-डंडों से सर पर वार किया ब उसके पास रखे ₹50000 लूट लिए। वादी द्वारा शोर मचाने पर तीनों लोग मौके से फरार हो गए। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।घटना के अनावरण को पुलिस टीम नियुक्त करने एवं सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना के अनावरण के आदेश दिए गए। मौके पर क्षेत्राधिकारी डालनवाला के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को दिशा निर्देश दिए ब अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर मिलते-जुलते लड़कों एवं महिला की तलाश की गई। कार्रवाई के दौरान रात्रि 10:30 बजे घटना में शामिल दो अभियुक्त व एक महिला अभियुक्ता को लूटे गए रु 48,000 के साथ गिरफ्तार किया गया।  नकुल पुत्र सतवीर निवासी विवेक विहार जाखल थाना राजपुर उम्र 21 वर्ष,  दीपक पुत्र तोताराम निवासी बॉडीगार्ड नई बस्ती जाखंड थाना राजपुर मूलनिवासी गुड़ा सराय जनपद बिजनौर, कृतिका भट्ट पुत्री मिश्र आनंद भट्ट निवासी पब्लिक स्कूल आर्य नगर थाना डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष,घटना का तरीका अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि हम लोग महिला को रास्ते में खड़ा कर देते हैं ब वह मौके पर आने-जाने वालों पर नजर रखती है, जो व्यक्ति उन्हें सीधा-साधा लगता है वह झांसे में फसने वाला लगता है उसे रोककर उससे लिफ्ट मांगती है। प्लान के अनुसार अपने अन्य साथियों को फोन कर देती है जिससे वह मौके पर आकर उक्त व्यक्ति से लूटपाट करते हैं। अभियुक्त  नशे के आदी हैं। 




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार