एनडीआरएफ की महिला टीम ने मनाया महिला दिवस

गाजियाबाद – आठवीं बटालियन के पीआरओ वसंत पावडे ने बताया कि "हमारे देश हमारे जवान" ट्रस्ट की सचिव भावना शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा बटालियन में तैनात महिला टीम का महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं के साथ केक काटा गया तथा मिठाई खिलाकर उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।


 बटालियन की महिला टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर पूजा वर्मा समेत सभी महिला रेस्क्यूअर्स ने हेलीकॉप्टर से नीचे उतरना (हेली स्लेदरिंग) बिल्डिंग क्लाइंबिंग, रिवर क्रॉसिंग, वाल कटिंग, मलबे में दबे हुए लोगों को किस तरह से बाहर सुरक्षित निकाला जाता है तथा उन्हें प्राथमिक उपचार सीपीआर देकर किस तरह से हॉस्पिटलाइज किया जाता है इसका डेमोंसट्रेशन दिया गयाा। 

महिला टीम की कमांडर इंस्पेक्टर पूजा वर्मा ने बताया कि हम बेहद खुश हैं एनडीआरएफ में आकर क्योंकि यहां पर लोगों की जान बचाने का मौका मिलेगा इसके अलावा बटालियन के तरफ से जो भी कार्य दिया जाएगा वह जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण जोश एवं जज्बे के साथ निभाएंगे।इस अवसर पर कमांडेंट पीके तिवारी, असिस्टेंट कमांडेंट पंकज मिश्रा सूबेदार मेजर बृजेश सिंह उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत