उन्नीस वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
देहरादून– उमेदपुर गांव के पास आसन नदी के किनारे एक पेड़ से एक युवक का शव लटके होने की सूचना बसंत विहार थाने को प्राप्त हुई।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर मृतक युवक की पहचान सुमित कश्यप पुत्र ओमप्रकाश कश्यप निवासी पेलियो, नाथूवाला, थाना पटेलनगर, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक के संबंध में थाना पटेलनगर से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त के परिजनों द्वारा 30 जनवरी 2021 को मृतक के घर से बिना बताए कही चले जाने के संबंध में 31/01/21 को मृतक उपरोक्त की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मौके पर FSL की टीम को बुला कर घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की कार्रवाई की गई। प्रथम दृष्टया मृतक के द्वारा रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment