आपसी झगड़े में की देसी तमंचे से फायरिंग

 देहरादून –   साईलोक कॉलोनी झाझरा में कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर फायर कर रहे हैं। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी मंसूरी, थानाध्यक्ष प्रेमनगर व रात्रि अधिकारी, चीता कर्मचारी व जोनल अधिकारी मौके पर गए तो मौके पर अरमान पुत्र मेघराज निवासी रामपुर मनिहारान सहारनपुर उत्तर प्रदेश मिला, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि मैं अपने दोस्तों के साथ साई लोक कॉलोनी अपार्टमेंट में जन्मदिवस मना रहा था


इसी बीच रोहन पुत्र मनोज कुमार निवासी प्रेमपुरी शामली बस स्टैंड थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर हाल साईं लोक कॉलोनी, झाझरा, उम्र 24 वर्ष। विजयंत पुत्र साहब सिंह निवासी प्रेमपुरी शामली बस स्टैंड थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर हाल निवासी साईं लोक कॉलोनी झाझरा, प्रेम नगर, उम्र 26 वर्ष  जिन्हें मैं पहले से जानता हूं। और उनके द्वारा पहले भी कई बार हमारे साथ गाली गलौज मारपीट कर चुके हैं तथा वह हमसे रजिश रखते है, हमारे अपार्टमेंट में आये और रोहन के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए हमारे साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे।इसी दौरान उसके द्वारा देसी तमंचा निकाल कर हम पर फायर कर दिया और फायर करने के बाद रोहन व विजयन्त अपनी सफारी गाड़ी लेकर भाग गए। घटना के संबंध में अरमान के द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर रोहन के विरुद्ध धारा 323,504,506,452,307 भदवि का अभियोग दर्ज किया गया।अभियोग के सफल निस्तारण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण मे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा टीमें गठित की गई। टीमों द्वारा मुकदमे की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अभियुक्त की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अथक प्रयासों के बाद झाझरा आडवाणी पुल के पास टीम द्वारा रोहन व विजयंत को गिरफ्तार किया तथा तलाशी पर उनके कब्जे से एक देसी तमंचा व 11 कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना प्रेमनगर लाया गया।




*पुलिस टीम का नाम*


1- श्री धर्मेंद्र रौतेला, थानाध्यक्ष प्रेम नगर 

2- उ0नि0 दर्शन प्रसाद काला, चौकी प्रभारी झाझरा 

3- उ0नि0 संदीप कुमार

4-  कां0  राजीव कुमार 

5- का0  कृष्ण परिहार

6-  कां0 बृजमोहन 


*अभियुक्त गणों से बरामद माल*


1-  एक अदद देसी तमंचा  .22 बोर, 

2- 11 जिंदा कारतूस,  

3- 05 खोखा कारतूस 

 4- घटना में प्रयुक्त सफारी कार UK 08 X 1989

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार