लूट के मोबाइल और रुपए के साथ लुटेरा गिरफ्तार

 देहरादून  – संजय पुत्र दली निवासी ग्राम रीखाड़ चकराता  देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि मंगलवार को जब वह अस्पताल रोड पर अपने साथी का पता पूछ रहा था। तो एक व्यक्ति उसको पता बताने के बहाने से एकांत स्थान पर ले गया और  उसका गला पकड़कर डरा,धमकाकर उससे 10500 रुपए और एक मोबाइल फोन छीनकर ले गया और धक्का देकर घटना की सूचना देने पर जान से मरने कि धमकी देकर भाग गया।


तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में मुकदमा अपराध अंख्या-11/21 धारा 394/506 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।चौकी प्रभारी बाजार अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वादी के बताए अनुसार घटना का निरीक्षण किया गया तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज  चेक कर संभावित अभियुक्त की तलाश की गई तथा  मुलजिम की तलाश के लिए मुखबीर को तलब कर वादी के बताए अनुसार संभावित अभियुक्त के बारे में मुखवीर को बखूबी समझा-बुझाकर मुलजिम की तलाश को लगाया बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आसिफ पुत्र राशिद उम्र 23 वर्ष निवासी मुस्लिम बस्ती नरेंद्र चाट वाली गली मुख्य बाजार विकासनगर को कब्रिस्तान विकासनगर के पास से लूटे गए मोबाइल व कुल ₹7500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त व बरामदा माल की शिनाख्त वादी द्वारा मौके पर ही गई। अभियुक्त से लूटे गए मोबाइल व पैसे की बरामदगी पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। 


Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य