पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, चोर गिरफ्तार
देहरादून – विजेंद्र सिंह गढ़िया पुत्र हुकम सिंह निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून के द्वारा थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर दी। कि मेरी भगत सिंह कॉलोनी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। 8/9 जनवरी 21 की रात में मेरी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा जियो कम्पनी का डिवाइस व नकदी चोरी कर ले जाने सम्बन्धी दाखिल की।
प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0-16/21 धारा-380 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज किया गया घटना के शीघ्र खुलाा से के लिए थानाध्यक्ष रायपुर के द्वारा सादा वस्त्रों एवं वर्दी में दो टीमों का गठन किया गया एक गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर चौक चौराहों, दुकानों, होटलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया टीम के द्वारा लगभग 50 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। कल रविवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त समर कुरेशी पुत्र स्व0 नोशाद कुरेशी निवासी गली न0 5 भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर देहरादून को चोरी का जियो कम्पनी का डिवाइस के साथ MDDA व भगत सिंह कालोनी के मध्य पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment