चोरो के कब्जे से मिली बारह मोटर साइकिलें
देहरादून – कुछ माह से जनपद में वाहन चोरियों की बढती हुयी घटनाओं की रोकथाम एंव खुुुलासे के लिए डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कडे दिशा-निर्देश दिये। थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व मे थाना पटेलनगर पर टीम गठित की गयी टीम के सदस्य उ0नि0 नवीन जोशी मय पुलिस बल के साथ बाम्बे बाग तिराहा भण्डारी बाग मेें को रात वाहन चैकिंग कर रहे थे। वाहन चैकिंग के दौरान सहारनपुर रोड की तरफ से समय करीब 22.30 बजे एक मोटर साईकिल सं0 UK07AK 3546 स्पलेन्डर प्लस सामने से आती दिखाई दी
जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा हाथ से रोकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार द्वारा मोटर साईकिल धीमा कर पुलिस कर्मियों के पास पहुंचते ही अचानक एक्सिलेटर तेज कर भागने का प्रयास किया। पुलिस को शक होने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो के द्वारा पीछे से मोटर साईकिल पर झपटकर उसे रोक लिया गया । उ0नि0 नवीन जोशी द्वारा मोटर साईकिल सवार से मोटर साईकिल के कागजात मांगते हुये भागने का कारण पूछा तो चालक मोटर साईकिल के कागज दिखाने मे असमर्थ रहा तथा घबराते हुए बताया कि यह मोटर साईकिल चोरी की हैं।
जिसे मैंने पटेलनगर स्थित इन्फील्ड बुलट मोटर साईकिल के शो रूम के बाहर से चुराया था। आज इसको लेकर मैं अपने घर नागला इमरती जा रहा था, जहाँ पर मैंने चोरी की और भी मोटर साईकिलों को चुराकर खडा किया है। युवक से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम मुज्जमिल उम्र 19 वर्ष पुत्र शकील निवासी गाँव नगला इमरती थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार बताया गया। अभियुक्त को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां आरोपी से थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा हूँँ। तथा मेरे द्वारा अब तक देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से 12 मोटर साईकिलें चोरी की गयी हैं। मोटर साइकिलों को चोरी करने के बाद कुछ मोटर साईकिलो को मैने अपने घर पर तथा कुछ मोटर साईकिलो को अपने साथी अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के घर पर खडा किया है। मैं सिर्फ स्प्लेन्डर बाईक ही चोरी करता हूँ ,क्योकि स्पलेन्डर मोटर साईकिल का लॉक आसानी से खुल जाता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा हैं। इसके लिये मैंने कई मास्टर चाबियां बना रखी हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 06 मोटर साईकिल उसके घर नगला इमरती से बरामद की गयी तथा पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्त अमजद की गिरफ्तारी केे लिए टीम को तत्काल हरिद्वार रवाना किया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त अमजद उम्र 20 वर्ष पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा व थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को उसके जुर्म धारा 411/120 बी भादवि से अवगत कराते हुए रूडकी से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर लण्ढौरा कस्बा से 05 अन्य मोटर साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्त अमजद द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया कि मुज्जमिल के द्वारा चोरी की गयी मोटर साईकिल को हम दोनो मिलकर इक्ट्ठा कर रहे थे। हम दोनों ही अपने परिवार के कमाने वाले एकमात्र सदस्य हैंं। तथा बडा परिवार होने के कारण हमारी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं चल रही थी।इस कारण हम चुरायी गयी मोटर साईकिलों को बेचकर इनसे मिलने वाले पैसो को आधा-आधा बांटने की योजना बनाई हुयी थी। मैं मुज्जमिल को इस काम के लिये प्रोत्साहित करता था। पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों से उनकी निशानदेही पर कुल 11 मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बरामद की गयी। दोनो अभियुक्तों से बरामद मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर तथा 03 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में जनपद के सभी थानों व अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही हैं। अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल को विवरण मोटर साईकिल स्पलेण्डर हीरो चैसिस न0 MBLAHARO 88 HHF 51786 इंजन न0 HA10ACHHFG345, मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर चैसिस न0 07K03F2074 इंजन न0 07K 15E 76994 ,मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर चैसिस न0 MBLHA 10EZAHH42836 इंजन न0 HA10 EFAHH 07387, मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो0 चैसिस न0 MBLHA10ABBHF15323 इंजन न0 HA10 EGBHF 17366 ,मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर चैसिस न0 MBLHAR 080HHK6733 इंजन न0 HA10AGHKF6281, मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर चैसिस न0 MBLH810EJ9HH28325 इंजन न0 HA10EAGHH20839, मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस चैसिस न0 MBLHA10AMC9HO4232 इंजन न0 HA10EJC9H06197, मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस MBLHA10BWFHF14840 इंजन न0 HA10 EWF HF05879, मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो0 MBLHA 10ASDHE05346 इंजन न0 HA10ELDHE09624, मोटर साईकिल स्पलेण्डर MBLHA10ADB9J1002, मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस MBLH10EZBHL73233, मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस न0 UK07AP-4390, साथ ही 03 मास्टर चाबियां।
Comments
Post a Comment