एक किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
सहसपुर – अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में कल सोमवार को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग व गश्त की जा रही थी। पुलिस टीम गश्त करते हुए चोरखाला पुल के पास पहुँची तो वहां पर एक व्यक्ति अपनी मो0सा0सं0 UK07DQ-4467 स्पलेण्डर के साथ पीले रंग का कट्टटे लिये खड़ा था।
जिसका नाम पता पूछकर जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम आलम पुत्र गंगारम निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरूकलोनी उम्र 25 वर्ष बताया। जिसकी तलाशी ली तो उसके पास रखे पीले कट्टे से 01 किलो 200 ग्राम गांजा प्राप्त हुआ।जिसकी क़ीमत अठारह हजार रू0 के लगभग है उसे गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूध थाना सहसपुर पर 8/20/60 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
़़़
Comments
Post a Comment