सहकर्मी के साथ शारीरिक शोषण करता क्षेत्र प्रबंधक

 देहरादून – वादिनी निवासी नेशविला रोड देहरादून ने थाना आकर लिखित तहरीर दी की वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी।नौकरी के दौरान आई सी आई सी आई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के रमन जिंदल क्षेत्र प्रबंधक उत्तर क्षेत्र के द्वारा वादिनी को फोन पर मैसेज कर अपने प्यार में मनाने तथा शादी का प्रलोभन देकर वादिनी का ट्रांसफर मुजफ्फरनगर से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी देहरादून शाखा दिलाराम बाजार में करवा दिया


तथा शादी प्यार का झांसा देकर वादिनी को जगह जगह घुमाने के बहाने ले जाकर उसका शारीरिक शोषण कर दुष्कर्म किया गया वादिनी को जब अपने गर्भवती होने का पता चला तो उसने प्रतिवादी रमन जिंदल से इस बात को बताया तथा शादी के लिए कहा गया प्रतिवादी रमन जिंदल पुत्र प्रवीण निवासी माधवपुर मेरठ हाल पता दून ट्रफल गढ़ धोरन खास राजपुर देहरादून द्वारा विश्वास में लेकर मैक्स अस्पताल में वादिनी का गर्भपात कराया गया तथा आईटी पार्क क्षेत्र में किराए का फ्लैट लेकर वादिनी को वहां पर ठहरा दिया गया वादिनी के बार बार कहने पर भी प्रतिवादी द्वारा शादी से इनकार किया गया तथा जब उसके बाद उसके परिवारजनों से बताएं तो उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज की गई सूचना पर तत्काल थाना हाजा पर अपराध संख्या 148 /2020 धारा 376/ 313 /323 /504 /506 भा द वि पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक  रश्मि रानी के सुपुर्द की गई गुण दोष के आधार पर विवेचना का विधिक निस्तारण किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार