भाजपा अध्यक्ष ने विकास प्राधिकरणों को समाप्त करने के लिए सी एम दिया ज्ञापन

 देहरादून – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन देकर उनसे अनुरोध किया है कि राज्य में जिन नगरों में विकास प्राधिकरण कार्य कर रहे हैं। प्राधिकरण समाप्त कर दिए जाएं ,क्योंकि ये प्राधिकरण अपनी स्थापना के उद्देश्यों को पूरा नहीं कर सके हैं ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और इन दौरों में भाजपा कार्यकर्ताओं  व सामान्य जन द्वारा  एक  बड़ी शिकायत यह की गई  कि राज्य में  विभिन्न नगरों में  जो विकास प्राधिकरण काम कर रहे हैं वे जनता की  अपेक्षाओं को  पूरा नहीं कर पा रहे हैं ।उनका इन स्थानों के  विकास में भी कोई ख़ास योगदान  नहीं हैं ।इसके विपरीत  इन प्राधिकरणों द्वारा जनता को  परेशान किया जा रहा है  और  कार्यों में सरलता के स्थान पर  उन्हें और अधिक  विषम बनाया जा रहा है ।कई स्थानों पर  भ्रष्टाचार की शिकायतें भी  सामने आई। भगत ने बताया  कि इन सब बातों पर विचार के उपरांत  यह अनुभव किया कि इन प्राधिकरणों के बने रहने का  कोई औचित्य नहीं है ।इसलिए उन्होंने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री   त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाक़ात एक ज्ञापन सौंपा  इन प्राधिकरणों को  समाप्त  करने और उनके स्थान पर  जनहित  में जन कल्याणकारी व्यवस्था को  स्थापित करने का अनुरोध किया हैं।उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मुख्यमंत्री ने  विषय की गंभीरता को  समझते हुए  इस संबंध में समुचित कार्यवाही करने का  आश्वासन दिया हैं।भगत ने कहा कि प्राधिकरण  गठन का मुख्य उद्देश्य  नियोजित विकास करना था और  नियमों को  सही रूप में  लागू करना था ।जिससे  जनता को  सुविधा मिल सके  और  प्राधिकरण के क्षेत्र में समेकित विकास हो सके।लेकिन  विगत दशकों में  यह प्राधिकरण  इन उद्देश्यों को पूरा नहीं कर सके हैं।इनकी कार्यप्रणाली भी इस प्रकार की है  जिसमें  जनता को  कोई सुविधा नहीं मिलती,अपितु लोग प्राधिकरणों के  चक्कर काटते रहते हैं।उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस पर उचित कार्यवाही करेंगे और प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत