परिवहन विभाग में आंदोलनरत सविंदा कर्मियों की हुई बहाली

देहरादून –दीपावली के त्यौहार से चंद दिन पहले लक्ष्मी मैया ने दी दस्तक सविंदा कर्मी कि हुई बहाली ,पिछले कई सालों से परिवहन निगम द्वारा सविंदा पर ड्राइवर और परिचालक पदों पर सेवा दे रहे स्थानीय लोगों को बिना कारण बताये बाहर निकाल दिया था। परिवहन निगम के इस निर्णय के खिलाफ सभी सविंदा कर्मी न्यायालय के शरण मे गये। न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया था कि कर्मियों की रुके हुये वेतन व बहाली अविलम्ब की जाय। लेकिन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन न्यायालय के आदेश को मानने को तैयार नही हुये,


और स्पष्ट कहा कि हम यानि निगम उच्चतम न्यायालय जायेगा।उत्तराखंड क्रान्ति दल सविंदा कर्मियों के हकों के लिये 1 अक्टूबर 20 को दीपक जैन को ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट कहा कि अगर सविंदा कर्मियों के पक्ष में दिये गए न्यायालय के आदेश को अमल नही किया गया तो दल आरपार की लड़ाई के लिये तैयार हैं।आखिर सविंदा कर्मियों के हक में उक्रांद की लड़ाई सफल हुई। आज 11नवम्बर को सविंदा कर्मी उक्रांद का धन्ययवाद देने पार्टी कार्यालय आये।इस मौके पर उपस्तिथ दल के नेता लताफत हुसैन,जय प्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी, राजेन्द्र बिष्ट,धर्मेंद्र कठैत,अशोक नेगी, विजेंदर रावत आदि ने आश्वासन दिया कि दल हमेशा सविंदा कर्मियों के हकों और स्थायीकरण के लिये साथ है।और संघर्ष करेगा।


          

         

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत