मृतका के पिता की तहरीर पर पति, ससुर,सास पर मुकदमा दर्ज
देहरादून – महारानी बाग फेस-2 में विवाहित महिला द्वारा 27 अक्टूबर को फांसी लगाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया था।मृतका का पंचायतनामा की कार्यवाही उसके परिजनों के समक्ष मजिस्ट्रेट द्वारा की गई। तत्पश्चात चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई, जिसमें मृत्यु का कारण हैंगिंग पाया गया।
1नवंबर रविवार को महिला के पिता द्वारा थाना बसंत विहार पर तहरीर दी कि उनकी पुत्री का विवाह 26 जून 20 को सनोद पुत्र सोहनवीर निवासी भगवानपुर जनपद हरिद्वार के साथ हुई थी।उनकी पुत्री को पति सनोद, सोहनवीर (ससुर), सुरेशो (सास) तथा ससुराल पक्ष के अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रताड़ित किया गया, जिसके फलस्वरूप उनकी पुत्री द्वारा आत्महत्या की गई ।मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मृतका के पति सनोद, ससुर सोहनवीर, सास सुरेशो तथा ससुराल पक्ष के अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बसंत विहार पर मु0अ0सं0 129/2020 धारा 306 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना चल रही है। महिला का पति डॉक्टर इएसआई के पद पर सेलाकुई में तैनात है तथा महारानी बाग फेस-2 में किराए के मकान में रहता है । मृतका महिला के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 6 वर्ष व 3 वर्ष है ।
Comments
Post a Comment