भैरवघाटी की खाई में गिरे व्यक्ति को SDRF ने सकुशल निकाला
केदार घाटी- सोनप्रयाग थाने के द्वारा सूचना दी गयी कि श्री केदारनाथ जाते समय जंगलचट्टी के करीब भैरव मंदिर के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम एसआई नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुँचे। रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग की गई परंतु रात्रि में अंधेरा अधिक होने व अत्यधिक जोखिम की दशा में सर्चिंग के उपरांत भी उस व्यक्ति का पता नही चल पाया।
आज सोमवार प्रातः पुनः उस व्यक्ति की सर्चिंग को अभियान चलाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग 250 मीटर गहरी खाई में रोप की सहायता से उतरकर सर्चिंग के उपरांत सुनील शुक्ला पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम फल्ली फसल्ट गुप्तकाशी को अत्यधिक घायल अवस्था मे खोज लिया गया। उस व्यक्ति के सिर पर अत्यधिक चोट लगी हुई थी जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा प्राथमिक उपचार द्वारा स्थिर किया व तत्काल ही रोप स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। एस डी आर एफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड पहुँचाने के पश्चात अग्रिम उपचार हेतु 108 द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग पहुँचाया।
Comments
Post a Comment