नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार
देहरादून – एक भाई ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आज मंगलवार को सोनू पुत्र पुत्र रामकिशन निवासी नवाबगढ़ थाना विकासनगर मेरी नाबालिक बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया हैं।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 363/366A आईपीसी व धारा 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैैं। अभियोग की विवेचना महिला उप निरीक्षक अक्षु रानी थाना सहसपुर द्वारा की जा रही हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित व ब्रीफ कर क्षेत्र में रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया है साथ ही अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू को आज बरोटीवाला चौक से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
Comments
Post a Comment