नाबालिग से दुराचार करने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

 देहरादून–  सितंबर के माह में एक बालिका विकासनगर में लावारिस हालत में मिली थी, जिसके संबंध में तत्समय में ही चाइल्डलाइन देहरादून को जानकारी दी गई तथा सूचना पर चाइल्डलाइन टीम विकासनगर पहुंची। कोतवाली विकासनगर पर नियुक्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी महिला उप निरीक्षक हिमानी चौधरी व चाइल्डलाइन की संयुक्त टीम द्वारा बालिका का मेडिकल करा कर राजकीय बालिका निकेतन भिजवाया गया,

चाइल्डलाइन टीम को बालिका ने बताया कि वह अपनी बुआ व अपनी दोस्त के साथ फतेहपुर बाजार में आई थी। तभी उन लोगों से बिछड़ गई।  बालिका ने उनको काफी ढूंढने का प्रयास किया किंतु ना मिलने के कारण पास खड़े ट्रक में बैठ गई थी।  ट्रक ड्राइवर राहुल निवासी रामगढ़ द्वारा उसे सुनसान जगह ने ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया है। इस संबंध में दीपिका पंवार केंद्र समन्वयक एमसीएफ चाइल्डलाइन देहरादून की तहरीर प्राप्त हुई है, जिस संबंध में थाना विकासनगर पर धारा 376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित की गई, अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी को निर्देशित किया गया अभियोग में नामजद अभियुक्त राहुल को पुलिस टीम द्वारा आज रामगढ़ हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया है। 

 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार