नाम बदलकर लाखों की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

 देहरादून –थाना पटेल नगर पर वर्ष 2019 में वादी अवावह अली पुत्र मुस्तकीम अली निवासी ग्राम कोटा मुरादनगर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर खुद व अन्य लोगों के साथ मक्खन लाल नाम के व्यक्ति द्वारा 16 लाख ₹90000 की ठगी करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 166/19 धारा 420/120 बी आईपीसी पंजीकृत कराया गया था।


जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक नवीन जोशी के सुपुर्द की गई विवेचना में ज्ञात हुआ कि माखनलाल नाम का काली मंदिर के पास एक खाली प्लॉट में प्लास्टिक की बोतल बनाने का काम करता था जिसके द्वारा देहरादून में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लाखों रुपए लेकर 16 लाख ₹90000 लेकर चंपत हो गया है सभी के बयानों के आधार पर उसने अपना नाम सभी को मक्खन लाल बता रखा था जिससे पहचान किया जाना मुश्किल था मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रभारी निरीक्षक को टीम बनाकर नटवरलाल की खोज के लिए आदेशित किया गया जिस पर उपनिरीक्षक नवीन जोशी द्वारा सूचना तंत्र /मुखबीर /सोशल मीडिया व मक्खन लाल के फोन डिटेल के आधार पर  8 अक्टूबर 20 की रात्रि को नटवर मक्खन लाल उम्र 31 वर्ष उर्फ नागेंद्र को गिरफ्तार किया गया जिस पर इसने अपना असली नाम नागेंद्र कुमार उर्फ मक्खन लाल शर्मा पुत्र चंदूलाल निवासी मालीपुरा चिड़ावा थाना झुंझुनू राजस्थान  का बताया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार