युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

 देहरादून– एक युवक द्वारा हरबंशवाला चाय बागान खण्डहर के पास पेड पर फांसी लगा लेने की घटना बसंत विहार थाने को देर शाम के समय प्राप्त हुई । इस सूचना पर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तो चाय बागान हरबंशवाला खण्डहर के निकट युवक सुरेन्द्र पुत्र दिनेश साहनी मूल निवासी ग्राम नेहरा जिला सीतामढी बिहार, हाल निवासी गांधीग्राम कांवली रोड, उम्र 26 वर्ष ने पेड मेें प्लास्टिक की रस्सी से फांसी पर लटका हुआ मिले


 जिसके नीचे एक मोटर साईकिल भी खडी मिली । प्रथम दृष्टया युवक द्वारा मोटर साईकिल के सहारे खडे होकर पेड पर फांसी लगाना प्रतीत हुआ हैं। मौके पर मिले उसके मोबाईल से परिजन से सम्पर्क कर युवक के मामा जितेन्द्र निवासी कांवली रोड देहरादून द्वारा युवक की पहचान अपने भान्जे के रूप मे की गई तथा बताया कि उनका भान्जा सुरेन्द्र मूल रूप से जनपद सीतामढी बिहार का रहने वाला है जो देहरादून में कांवली रोड पर अपनी पत्नी तथा 02 बच्चे के साथ निवास करता हैं। वहे मकान में सरिया का जाल बिछाने का काम करता था । युवक को तत्काल नीचे उतारकर 108 एम्बुलेन्स के द्वारा श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल भेजा गया, जहॉ चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित किया गया।मौके पर कोई सुसाईड नोट नही मिला है । मौके से मिली मोटर साईकिल व मोबाईल फोन को कब्जे पुलिस लिया गया हैैं। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है तथा मृत्यु के कारण की जॉच की जा रही हैै।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार