सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार

 देहरादून – थाना रायपुर में एक लड़की के द्वारा 22 सितंबर 20 को  अनिरुद्ध राणा पुत्र परमवीर राणा निवासी ग्राम पुरैनी तहसील नगीना जिला बिजनौर के द्वारा स्वयं के साथ पहले दोस्ती करना एवं उसके बाद मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देना तथा सोशल मीडिया पर वादिनी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।


प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 246 / 20 धारा 323/ 354/ 504/ 506 एवं 66 ई आईटी एक्ट बनाम अनिरुद्ध राणा पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना निरीक्षक राकेश गुसाईं तत्कालीन प्रभारी थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द हुई। अभियोग में वादिनी के बयानों एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर धारा 376 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई एवं विवेचना निरीक्षक  ज्योति चौहान (महिला हेल्पलाइन प्रभारी) के सुपुर्द की गई।अभियोग में विवेचना के उपरांत पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त अनिरुद्ध राणा उम्र 22 वर्ष को कल मंगलवार 21 अक्टूबर को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।  न्यायालय में पेश करने के उपरांत अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है।



Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा