तीन सालों से पानी के लिए जूझते सिद्ध विहार वाले
देहरादून– कांग्रेस और बीजेपी राज में अक्सर क्षेत्र के वासी अपनी समस्याओं से जूझ रहे थे। अब आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून में अपनी हलचल तेज की और लोगों की समस्याओं को उठाकर सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को बताना शुरू किया। शनिवार के दिन सिद्ध विहार कॉलोनी नेहरूग्राम के निवासियों ने रिंग रोड स्थित अधिशासी अभियंता जल संस्थान को अपनी समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी की पूर्व रायपुर विधानसभा प्रभारी उमा सिसोदिया जी के नेतृत्व में अन्य साथियों के साथ मिलकर एक ज्ञापन दिया। क्षेत्र की जनता का कहना है
कि हम पेयजल समस्या से पिछले तीन साल से जूझते आ रहे हैं। कई बार संबंधित विभाग को सूचना एवं समस्याओं से भी अवगत कराया गया परन्तु संबंधित विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है और अपनी लापरवाही का परिचय दिया जिससे क्षेत्र की जनता अत्यधिक आक्रोशित हो गई और क्षेत्र की जनता ग्रुप बिहार जन विकास समिति और आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर कार्यालय पहुंची। ज्ञापन देने वालों में श्री चंद्र आर्य, जितेंद्र पंत, सोनू राठी, राजेश शर्मा, प्रीति गुप्ता, बॉबी गुप्ता, के.पी.सती, डॉ. चंद्र डिमरी, पी.डी.रतूड़ी, बीना रतूड़ी आदि मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment