महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की
देहरादून – सरकारी अस्पताल सहसपुर से थाना सहसपुर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की पूजा पत्नी शैलेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी कश्यप बस्ती थाना सेलाकुई के सरकारी अस्पताल सहसपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई से पुलिस टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए सरकारी अस्पताल सहसपुर भेजा गया
अस्पताल पहुंचकर जानकारी प्राप्त हुई कि मृतका पूजा द्वारा कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है और मृतक महिला की शादी को अभी 5 वर्ष हुए हैं जिस पर पंचायतनामा की कारवाई के लिए उप जिलाधिकारी विकास नगर को रिपोर्ट प्रेषित की गई तथा मृतका पूजा के परिजनों को सूचना दी गई. जो वर्तमान समय में इलाहाबाद में निवास करते हैं शव का पंचायतनामा उप जिलाधिकारी विकास नगर द्वारा मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार पंचम सिंह नेगी को नियुक्त किया गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भरा गया और शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी विकास नगर में रखवाया गया मृतका के परिजनों ( मायके वालो ) के आने के पश्चात मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment