सट्टा पर्ची व ₹18060/- नगदी के साथ सटोरिया गिरफ्तार
देहरादून –वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों की रोकथाम को पटेल नगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों व चीता मोबाइल को ब्रीफ करते हुए 18 अक्टूबर की रात को थाना पटेल नगर पुलिस द्वारा 01 सटोरिया तेजपाल उम्र 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सत्तू सिंह निवासी मेहूवाला माफी
थाना पटेल नगर जनपद देहरादून को मेहूवाला बड़ी मस्जिद के पास से ₹18060 नगदी सट्टा पर्ची व एक पेन के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया हैं।
Comments
Post a Comment