जे पी नड्डा नए प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन 17 अक्टूबर को वर्चुअल करेंगे

देहरादून– भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की कोर कमेटी की बैठक प्रदेश  अध्यक्ष  बंशीधर भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भाजपा राष्ट्रीय सह-महामंत्री ( संगठन) शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश  पोखरियाल निशंक, प्रदेश महामंत्री (संगठन अजय कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी व मोर्चों की घोषणा अगले तीन दिन में कर दी जाएगी।


इसके अलावा 16 अक्टूबर को जिला समन्यव समितियों के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण देहरादून में होगा । इन समितियों में सम्बंधित जिले के अध्यक्ष , महामंत्री , एक वरिष्ठ कार्यकर्त्ता , सम्बंधित विधायक व सांसद सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का देहरादून में भूमि पूजन व शिलान्यास भाजपा  राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा 17 अक्टूबर को वर्चुअल तरीक़े से किया जाएगा। देहरादून व दिल्ली में आयोजन किया जाएँगे।जिनमें वे स्वयं,मुख्यमंत्री,मंत्री,सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।भगत ने बताया कि 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच जिलों की प्रशिक्षण कार्ययोजना बैठकें होगी।

उसके बाद 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाएँगे।इनके लिए 31 समूह बनाए गए हैं। मंडलों में होने वाले  2 दिन के प्रशिक्षण शिविरों में 8 विषयों पर चर्चा होगी। ये विषय सम्बंधित प्रमुखों को दे दिए गए हैं। प्रशिक्षण वर्ग  प्रदेश के सभी 252 मंडलों में संपन्न होंगे।उन्होंने कहा कि बैठक में यह साफ़  निर्देश दिए गए हैं कि मंत्री , विधायक या पदाधिकारी कोई भी मामला होने पर उसे पहले पार्टी फ़ोरम पर कहेंगे न कि किसी अन्य स्थान पर। यदि इस बात का उल्लंघन किया जाता है तो वह अनुशासन हीनता की श्रेणी में माना जाएगा। विधायक पूरण फ़र्तवाल के प्रकरण उन्होंने कहा कि सांसद अजय भट्ट व अजय टम्टा उनसे बात करेंगे । कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के सांसद अजय भट्ट, राज लक्ष्मी शाह, अजय टम्टा तीरथ सिंह रावत, प्रदेश सरकार के मंत्री मदन कौशिक,  धन सिंह रावत, महामंत्री राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, पूर्व महामंत्री नरेश बंसल भी मौजूद रहे।


    

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार