स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
देहरादून– उत्तराखंड में नशे का बढ़ते कारोबार अफीम चरस गांजा स्मैक हीरोइन की बहुत तस्करी हो रही है। दिन पुलिस के द्वारा समय तस्करों को गिरफ्तारी हो रही है किंतु नशे के इस मकड़जाल को काबू करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही हैं।इसीलिए मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने को पुुुलिस ने "ऑपरेशन सत्य" चलाया है और इसको सफल बनायें जाने को नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध कोतवाली पटेलनगर के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध
प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने को निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में रवाना किया गया है। उ0नि0 राकेश चौधरी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अभियुक्त अवनीश कुमार सैनी पुत्र मदन कुमार सैनी निवासी ज्वालपा एनक्लेव आरकेडिया ग्रांट बडोवाला थाना पटेल नगर को नयागांव चौक आर्मी ग्राउंड के पास से अवैध 16.45 ग्राम स्मैक माया एक इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
Post a Comment