युवती को जातिसूचक शब्दों से उत्पीड़न करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

 विकासनगर– युवती ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि लोकेंद्र राणा के द्वारा वादिनी के साथ यह जानते हुए कि वह अनुसूचित जनजाति की महिला हैैं।बलात्कार करना, धमकी देना गाली गलौज करना और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर

थाना विकासनगर में तत्काल धारा 376/ 506 आईपीसी व धारा 3 (2) v एससी/ एसटी अधिनियम के तहत  मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा की जा रही हैं। अभियोग में नामजद मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से लोकेंद्र लगातार फरार चल रहा था। अभियोग में नामजद अभियुक्त लोकेंद्र राणा की गिरफ्तारी के लिए  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में अभियोग से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई,गठित टीम के द्वारा मुखबीर लगाये गए और सर्विलांस की मदद ली गई। पुलिस टीम के सार्थक प्रयास  के कारण अभियोग में नामजद अभियुक्त लोकेंद्र राणा को धोबी चौक से पुलिस ने पकड़ा लिया।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार