स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

रायवाला– थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया हैं।


गठित टीम के द्वारा दो अभियुक्तो अभिषेक बहादुर थापा पुत्र हरक बहादुर थापा निवासी नवाब वाला छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून को 6 ग्राम स्मैक एवं  अमन थापा पुत्र अशोक कुमार निवासी नेपाली फार्म पशु चिकित्सालय के सामने थाना रायवाला देहरादून को 6 ग्राम स्मैक, कुल 12 ग्राम स्मैक के साथ मय स्कूटी हीरो डुएट UK14E5728 के ओणेश्वर मंदिर छिद्दरवाला के पास से कोरोनावायरस के दृष्टिगत संपूर्ण सुरक्षा उपाय अपनाकर गिरफ्तार किया गया।दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस की पूछताछ पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों भी नशे के आदी हैं। अपना नशा तथा शौक पूरे करने के लिए यह स्मैक हरिद्वार एवं रुड़की क्षेत्र से सस्ते दामों पर खरीद कर ऋषिकेश तथा डोईवाल स्थित शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं अन्य स्मैक पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों पर बेचते हैं जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।


 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार