पिथौरागढ़ में बोलेरो दुर्घटना में दो युवकों घायल

उत्तराखंड – प्रदेश के विभिन्न जिलों में एसडीआरएफ के द्वारा दुर्घटनाओं में  तुरंत पीड़ितों की मदद करते हुए  उन्हें  दुर्घटना स्थल से बाहर निकाला गया इसी क्रम में मंगलवार 01 सितम्बर को थाना गैरसैंण द्वारा एसडीआरएफ को अवगत कराया गया कि महलचौड़ी, गैरसैंण से करीब 15 किमी आगे जंगल मे एक व्यक्ति खाई में गिरने से घायल हो गया है, जो वहाँ से आने में असमर्थ है। इस सूचना पर एस आई जगदम्बा प्रसाद  तत्काल रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। व्यक्ति के घुटने एवं सर पर चोट लगी थी एवं वह बहुत घबराया हुआ भी था।


रेस्क्यू टीम द्वारा पैदल मार्ग से होते हुए घटनास्थल पर पहुँचा गया व घायल का प्राथमिक उपचार किया गया एवं साथ ही सांत्वना भी दी। बाद प्राथमिक उपचार के स्ट्रैचर के माध्यम से घायल व्यक्ति को लेकर रेस्क्यू टीम वापसी रवाना हुई। परंतु वापिस आते समय रात्रि हो जाने व मार्ग अत्यधिक दुर्गम होने की स्थिति में टीम द्वारा रात्रि जंगल में ही रुका गया। प्रातः होने पर रेस्क्यू टीम के द्वारा उस व्यक्ति को दुर्गम रास्तो से होते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। पिथौरागढ़ में घाट के समीप मटेला बैंड पर एक बोलेरो जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, के 70 मीटर गहरी खाई में दर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।

रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों घायलों को सुरक्षित निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ पहुँचा मंगलवार को ही जोशीमठ से मलारी के बीच  22.08.20 से लापता हुए वाहन जिसमें दो लोग  केदार सिंह एवं उनकी पत्नी  बेलमती देवी सवार थे। सूचना प्राप्त होने एसडीआरएफ द्वारा लोगो की खोजबीन की जा रही थी। एक दिन पूर्व नदी में वाहन को क्षत विक्षत हालत में नदी से बरामद किया था। 01 सितंबर को गहन सर्चिंग के दौरान जोशीमठ में सराय टोडा एवं लाता के बीच नदी के पार  बेलमती देवी 58 साल w/o  केदार सिंह ग्राम कोसा की बॉडी रिकवर की गई व जिला पुलिस को सुपुर्द की गई।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार