वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया हिंदी पखवाड़ा

देहरादून–वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में 01 से 14 सितंबर तक हिंदी अनुभाग के सौजन्य से हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदी निबंध, हिन्दी टंकण, प्रारूप एवं टिप्पन लेखन, ऑनलाइन आधारित स्वरचित हिंदी कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। 14 सितंबर, 2020 को हिन्दी दिवस के उपल्क्ष्य पर संस्थान के दीक्षांत गृह में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए।


कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक अरुण सिंह रावत तथा डॉ. एन.के. उप्रेती, समूह समन्वयक, डॉ. ऋचा मिश्रा, भा.व.से. उपस्थित थें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल के सदस्य और पुरस्कार विजेता प्रतिभागी भी उपस्थित थें। कार्यक्रम की शुरुआत शंकर शर्मा, सहायक निदेशक (राजभाषा) के स्वागत भाषण से किया गया। उसके उपरांत नीलिमा शाह, कुलसचिव ने देश के गृह मंत्री अमित शाह का हिंदी दिवस पर राष्ट्र के नाम संदेश का पाठ किया। निदेशक  अरुण सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में सभी कार्मिकों को हिन्दी के महत्व पर ज़ोर डालते हुए ज्यादा से ज्यादा हिन्दी में उत्तरोत्तर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में रजत शर्मा, आशीष कुमार, रोनक यादव एवं सुरेन्द्र सिंह को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। हिंदी टंकण प्रतियोगिता में मोहित वर्मा, चंद्रप्रभा, कु. कीर्ति रावत एवं भवानी दत्त बड़ोला विजेता रहें। हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में नितीश मठपाल, विपिन कुमार भट्ट, रुद्रदेव शर्मा तथा  सुधीर सिंह बिष्ट को पुरस्कार प्राप्त हुआ। स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता में  सुधान सिंह कैंतुरा, कु. दीपिका बिष्ट, रवि मेहता तथा गौरव पाण्डेय पुरस्कार विजेता रहें।इस दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में निरंतर हिन्दी कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रगति करने वाले अनुसंधान कार्यालयों की श्रेणी में वन परिस्थितिकी एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग एवं प्रशासनिक कार्यालय की श्रेणी में कुलसचिव कार्यालय को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संचालक  शंकर शर्मा ने अपने संबोधन में हिंदी पखवाड़े को सफल बनाने एवं पहले से भी अधिक बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी प्रतियोगियों का आभार व्यक्त किया तथा सभा में उपस्थित सभी के सप्रेम सहयोग पर भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल समापन में दिनेश चंद्र, कनिष्ठ अनुवादक का भी सम्पूर्ण सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार