हरीश रावत का कोरोना नियमों का उल्लंघन और पशुओं पर अत्याचार : भगत
देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महा सचिव हरीश रावत द्वारा रुड़की में सड़क पर बैलगाड़ी पर निकाली गई यात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि अपनी राजनीति ज़िंदा करने के लिए हरीश रावत ने न केवल कोरोना नियमों का उल्लघंन किया बल्कि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी किया । इसके अलावा कमजोर बैलों वाली बैल गाड़ी में हरीश रावत के साथ कई नेता सवार हो गए जिन्होंने सामाजिक दूरी का सार्वजनिक तौर पर उल्लंघन तो किया ही वहीं राजनीति के लिए उन निरीह पशुओं पर भी अत्याचार किया जो क़ानूनी तौर पर अपराध भी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने यहाँ कहा कि वर्तमान में जब देश व पूरी दुनिया कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ बड़ा संघर्ष कर रही है, कांग्रेस इस लड़ाई में सरकारों का सहयोग करने के स्थान पर राजनीति कर रही है व कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में सहयोग करने के स्थान पर लगातार बाधायें पैदा कर रही है।कांग्रेस नेताओं द्वारा बिना अनुमति के सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन करना , कोरोना नियमों का उल्लंघन करना, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी की धज्जियाँ उड़ाना रोज़मर्रा की बात हो गई है।
भगत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आदत बन चुकी है कि वे अपनी राजनीति पुनः ज़िंदा करने की कोशिशों के बीच,मीडिया में आने के लिए अक्सर नियमों की धज्जियाँ उड़ाते रहते हैं । भगत ने कहा कि इस क्रम में नवीनतम मामला रुड़की में बैलगाड़ी मेंबैठकर सड़क पर प्रदर्शन करने का है । जिसमें हरीश रावत व उनके समर्थक जन सामान्य के जीवन से खिलवाड़ करते हुए कमजोर बैलों वाली बैलगाड़ी पर कई लोगों के साथ बैठ कर चले। नतीजा यह कि बैल गाड़ी एक तरफ़ झुक गई। यह कोरोना नियमों का उल्लंघन होने के साथ पशुओं पर अत्याचार का मामला भी है। जो क़ानूनी दृष्टि से अपराध भी है।उन्होंने कहा कि इस सारी स्थिति का हाल यह है कि नियमों के उल्लंघन पर जब पुलिस ने मामला दर्ज किया तो कांग्रेस का फिर पुराना विलाप हो गया है कि उनकी आवाज़ दबाई जा रही है । यह चोरी और उस पर सीना जोरी की बड़ी मिसाल है।जो निंदनीय है।
Comments
Post a Comment