एम्स में सात लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि बड़कोट उत्तरकाशी निवासी एक 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 31 जुलाई को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में आए थे।जहां से उन्हें जनरल मेडिसिन विभाग के तहत कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उनका कोविड सेंपल पॉजिटिव आने पर पेशेंट को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं। दूसरा मामला इंदिरा नगर, ऋषिकेश का है 20 वर्षीय युवक जो कि 29 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया। यहां कोविड सेंपल के बाद उसे सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया। एसिम्टमेटिक इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जो कि एक अन्य कोविड संक्रमित परिचित व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में रहा हैं। तीसरा मामला एम्स ऋषिकेश का है, न्यूनटोलॉजी विभाग में हाल में डीएम का कोर्स ज्वाइन करने वाली 31 वर्षीया महिला चिकित्सक जो 30 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में पहुंची, जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया व उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैैं।उन्हें सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है। गौरतलब है कि यह चिकित्सक दो दिन पहले हुबली कर्नाटक से ऋषिकेश आई थी। चौथा मामला सहारनपुर यूपी निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति जो हाईपरटेंशन आदि बीमारियों से ग्रसित है 30 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में पहुंचा, टेस्टिंग के बाद मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, उसकी रिपोर्ट शनिवार को कोविड पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं। इसके अलावा हुबली कर्नाटक से महिला चिकित्सक के साथ आए उनके 30 वर्षीय पति भी कोविड संक्रमित पाए गए हैं।जो कि दो दिन पहले कर्नाटक से एम्स ऋषिकेश पहुंचे। एक अन्य मामला गली नंबर 4,टिहरी विस्थापित आम बाग, ऋषिकेश निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति का है, जो 27 जुलाई को एम्स की ओपीडी में बुखार ,खराब गले व खांसी की शिकायत के साथ आए थे । उक्त व्यक्ति का इससे पूर्व 2 सैंपल नेगेटिव आए थे ,किंतु बीते शुक्रवार को लिया गया सैंपल पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब है कि इनकी पत्नी भी कोविड संक्रमित हैं, जिनका एम्स में इलाज चल रहा हैं। अंतिम मामला बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 54 वर्षीय पुरुष हैं, जोकि पिछले 5 दिनों से बुखार तथा खांसी की शिकायत के साथ बीते शुक्रवार को एम्स ओपीडी में आए थे तथा उसी दिन से सीमा डेंटल में आइसोलेशन में भर्ती थे। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैैं।
Comments
Post a Comment