मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा
देहरादून– नालापानी चौक सहस्त्रधारा रोड निर्माणाधीन बिल्डिंग से जितेन्द्र चौहान पुत्र गुणा सिंह निवासी ईश्वर विहार, लाडपुर रायपुर, देहरादून का मोबाइल चोरी कर शातिर चोर इरशाद भाग ही रहा था कि तभी वहां से रायपुर मोबाइल में नियुक्त रात्रिधिकारी उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट के साथ का0 केशर सिंह व चालक का0 नीरज कुमार के साथ मौके पर पहुंचे, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा हमराही कानि0 की मदद से अभियुक्त इरशाद पुत्र इशरार उम्र-24 वर्ष
निवासी नई बस्ती, चन्दर रोड डालनवाला को मौक़े पर पकड़ लिया गया, अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल Real me U1 कीमती 10000/- रुपये मिला वादी जितेन्द्र चौहान का चोरी किया मोबाईल मिलने के आधार पर अभियुक्त इरशाद को धारा-380/411 ipc के अंतर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना रायपुर लाया गया। वादी जितेन्द्र चौहान की तहरीर के आधार पर अभियुक्त इरशाद के विरूद्ध मु0अ0स0 194/2020 धारा- 380/411 ipc पंजीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment