तनाव के कारण युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देहरादून– अनिल कुमार पुत्र गणेश व सन्तराम पुत्र रंगी लाल निवासी- 07 नम्बर लाईन थाना बसन्त विहार ने थाना हाजा आकर सूचना दी की उनके पङौस में एक व्यक्ति गगन कुमार पुत्र सुखलाल निवासी- 07 नम्बर लाईन हरवंशवाला ने फाँसी लगा ली हैं। इस सूचना पर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तो मौके पर मौजूद परिजनों के द्वारा बताया गया कि गगन उम्र-35 वर्ष द्वारा किचन की छत में लगी बल्ली पर रस्सी डालकर फांसी लगा ली थी।
गले की रस्सी के फँदे को खोलकर शव को नीचे उतार रखा था, पुलिस के माध्यम से गगन को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया । कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टर ने गगन की जांच करने के बाद गगन को मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस की पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ है कि मृतक गगन ITBP सीमाद्वार में गैस सप्लाई का कार्य करता था । मृतक गगन घर में अपनी पत्नी व दो बच्चे (बेटे व बेटी) के साथ रहता था । यह भी ज्ञात हुआ है कि उसके ऊपर कर्जा होने के कारण वह 5-6 दिनों से तनाव मे था। मौके पर कोई भी सुसाईड नोट प्राप्त नही हुआ हैं । मृतक के शव को पंचायतनामा कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैैं। आत्महत्या के अन्य कारणो की जांच की जा रही है ।
Comments
Post a Comment