दो कोविड मरीजों की मौत, 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 32 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैैं।जिनमें 6 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी 47 वर्षीय महिला को बीती 13 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। इस महिला डायबिटीज व हाईपरटेंशन की पेशेंट थी व उसे पिछले दो वर्षों से सांस लेने में तकलीफ थी, महिला को पूरे शरीर में दर्द की शिकायत थी।
जहां महिला का कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया था, उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां इस मरीज की उपचार के दौरान शु्क्रवार सुबह कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। दूसरा मामला रामनगर, ज्वालापुर,हरिद्वार का है। ज्वालापुर निवासी 80 वर्षीय पुरुष जो कि डायबिटीज व हाईपरटेंशन से ग्रसित पेशेंट हैं। व्यक्ति सांस लेने में तकलीफ व गले में दर्द की शिकायत पर बीती 6 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे।इस व्यक्ति की कोविड सेंपलिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां बीती बृहस्पतिवार की रात इस पेशेंट की उपचार के दौरान मौत हो गई। वीरभद्र अपार्टमेंट, टिहरी विस्थापित क्षेत्र, ऋषिकेश निवासी 26 वर्षीय पुरुष, शिवा कॉलोनी आवास विकास ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीय महिला, आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी 35 वर्षीय पुरुष की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शास्त्रीनगर, ऋषिकेश निवासी 70 वर्षीय पुरुष, वीरभद्र अपार्टमेंट ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीय पुरुष व गुमानीवाला श्यामपुर निवासी 48 वर्षीय पुरुष की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। धामावाला देहरादून निवासी एक अन्य 60 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 52 वर्षीय महिला, बालाजी अपार्टमेंट लाल दांत रोड हल्द्वानी निवासी 44 वर्षीय पुरुष व भूपतवाला, हरिद्वार निवासी 41 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 55 वर्षीय पुरुष, टीचर कॉलोनी, देहरादून निवासी 55 वर्षीय पुरुष, हकीमपुर, बिजनौर यूपी निवासी 29 वर्षीय महिला की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शिव मंदिर रोड, बहादराबाद हरिद्वार निवासी 54 वर्षीय पुरुष, मोहम्मदपुर, सहारनपुर यूपी निवासी 52 वर्षीय पुरुष, सरस्वती भवन, हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय पुरुष की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है।इसके अलावा बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 24 वर्षीय पुरुष, मोल्टी गांव, पौड़ी गढ़वाल निवासी 32 वर्षीय पुरुष, ग्राम माहेश्वरी जट कोतवाली, बिजनौर निवासी 26 वर्षीय पुरुष, रुड़की, हरिद्वार निवासी 52 वर्षीय पुरुष का सेंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही महादेवपुरम, सिडकुल हरिद्वार निवासी 71 वर्षीय पुरुष, अल्मोड़ा निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बीएचईएल, हरिद्वार निवासी क्रमश: 29 व 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। मेहदूद रावली, हरिद्वार निवासी 24 वर्षीय पुरुष, शांतिकुंज हरिद्वार निवासी 29 वर्षीय पुरुष, सहारनपुर का 53 वर्षीय पुरुष, रुकड़ी, हरिद्वार निवासी 28 वर्षीय पुरुष, शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश निवासी 47 वर्षीय पुरुष की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। आईटी पार्क, देहरादून निवासी 45 वर्षीया महिला, हरिद्वार का एक 25 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 61 वर्षीय पुरुष की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
Comments
Post a Comment