लाखों की चोरी में पुलिस को पकौड़ी की तलाश
देहरादून– राकेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश धीमान निवासी 80 सैनिक कॉलोनी केहरी गांव प्रेमनगर देहरादून द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के अंदर से जेवरात व नकदी चोरी की गई है जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0 सं0- 107 /2020, धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को देखा और मुखबिर खास की मदद से आज मोहब्बेवाला चौक के पास से अभियुक्त शिवा कुमार कांबोज पुत्र राकेश कुमार कांबोज निवासी रुकनपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता प्रीत कॉलोनी पटेलनगर उम्र -22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया हैैं।जिसके कब्जे से संबंधित जेवरात, एलईडी टीवी व नगदी बरामद की गई, जिसके दो अन्य साथियों अरुण साहनी उर्फ थापा व लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी की तलाश जारी हैैं।
इसके अतिरिक्त पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों अरुण साहनी व लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी के साथ देहरादून के थाना प्रेमनगर, रायपुर व राजपुर क्षेत्र से बंद मकानों मे चोरी की घटना कारित की गई हैं।जिसमें पिछले महीने की 18 जून को रायपुर क्षेत्र अंतर्गत गंगोत्री विहार स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करना तथा 29.जून को थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत जोहड़ी गांव से जेवरात व नगदी चोरी करना तथा 30 जून को थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत सैनिक कॉलोनी स्थित बंद मकान से ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी करना तथा 01जुलाई को थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत कंडोली से 52 इंच सैमसंग एलइडी टीवी व जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया हैैं। जिस के संबंध में थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0- 107/2020 तथा थाना रायपुर पर मु0अ0 सं0- 132/ 2020 तथा 139/2020 तथा थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 89/2020 पंजीकृत है तथा पूर्व अभियुक्त शिवा कुमार कांबोज उपरोक्त वर्ष 2019 में थाना राजपुर से चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका हैं।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त शिवा कुमार कांबोज पुत्र राकेश कुमार कांबोज निवासी रुकनपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता प्रीत कॉलोनी पटेल नगर देहरादून द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 में वह थाना राजपुर से डकैती (हनीट्रैप) के मामले में सुद्दोवाला जेल में बंद था, उसी दौरान शिवा की मुलाकात अरुण साहनी उर्फ थापा निवासी गांव तीसी निकट बिठौली जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी बिंदाल पुल देहरादून से हुई जो चोरी के प्रकरण में बंद था, जेल से जमानत मिलने पर अरुण साहनी ने शिवा कुमार कंबोज की मुलाकात कावली रोड रहने वाले लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी पुत्र दहाब सहानी निवासी दरभंगा बिहार से कराई गई तीनों में दोस्ती हो गई दिनांक 18जुलाई को अभियुक्त के द्वारा रायपुर थाना अंतर्गत गंगोत्री विहार मे एक बंद मकान के अंदर घुसकर सेंट्रल लॉक तोड़कर अलमारी से जेवरात चोरी किए गए इसके पश्चात 30 जुलाई को अभियुक्त शिवा अपने साथी अरुण साहनी उर्फ थापा को सुबह निरंजनपुर मंडी मिला जहां से दोनों नदी के रास्ते प्रेम नगर सैनिक कॉलोनी पहुंचे जहां से एक बंद मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर से सोने का हार, तीन जोड़ी कानों के कुंडल एक जोड़ी कान की लटकन, दो अंगूठी 5 जोड़ी चांदी के पायल व ₹15000 नगदी चोरी करके भाग गए जिस माल को दोनों अभियुक्तों ने आधा-आधा बांट लिया जिसमें अभियुक्त शिवा के हिस्से में सोने के तीन कान के कुंडल एक जेंट्स अंगूठी टूटा हुआ हार तथा एक टूटा हुआ झालर व चांदी के चार जुड़े पायल 2 जोड़ी बिछवे एक माता लक्ष्मी व सरस्वती व गणेश की मूर्ति एक हाथ की घड़ी व ₹7500 आए इसके बाद दिनांक 0107 2020 को अभियुक्त शिवा व अभियुक्त अरुण उर्फ थापा व लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी फिर से निरंजनपुर मंडी मिले जहां से विक्रम से रायपुर आए जहां से सैमसंग एलईडी टीवी सोने का गले का हार सोने की चेन सोने के तीन टॉप्स सोने की एक जेंट्स अंगूठी सोने का एक लेडीस अंगूठी चांदी के दो जोड़ें आदि जेवरात व नगदी चोरी करके भाग निकले इसके अतिरिक्त अभियुक्त शिवा के दोनों दोस्त अरुण व लक्ष्मण द्वारा शिवा को बताया गया कि 29 जूून को जाखण स्थित जोहड़ी गांव में बंद मकान के अंदर से दोनों अभियुक्त गणों द्वारा सोने की अंगूठी कुंडल चैन घड़ी चुराए गए हैं तथा बताया कि हम तीनों चोरी में एक दूसरे की मदद करते हैं इसलिए सामान को तीनों में बांट लेते हैं हम तीनों बंद करो की तलाश करते हैं तथा दो-तीन दिन तक गतिविधि देखने के बाद उस में घुसकर चोरी करते हैं, अभियुक्त शिवा ने बताया कि मेरे साथी अरुण व लक्ष्मण बिहार भाग गए हैं और मैं भी भागने की फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
*नाम पता अभियुक्त गण*
---------------------------------------
1-शिवा कुमार कांबोज पुत्र राकेश कुमार कांबोज निवासी रुकनपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता प्रीत कॉलोनी पटेलनगर देहरादून उम्र-22 वर्ष।
2- साहनी उर्फ थापा निवासी गांव तीसी निकट बिठौली जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी बिंदाल पुल देहरादून *( फरार)*
3-लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी पुत्र दहाब सहानी निवासी दरभंगा बिहार हाल झुग्गी बस्ती कावली रोड देहरादून *(फरार)*
*बरामद माल का विवरण*
-------------------------------------
1- पीली धातु के तीन कान के कुंडल/ लटकन, एक जेंट्स अंगूठी, टूटा हुआ हार मय रस्सी, टूटी हुई झालर, सफेद धातु के 4 जोड़ी पायल, सफेद धातु के 2 जोड़ी बिछवे, एक माता लक्ष्मी, सरस्वती व भगवान गणेश की मूर्ति, पीली धातु की मैक्सिमा हाथ की घड़ी, नकदी 2700 रुपए- संबंधित मु0अ0सं0-107/2020 धारा- 454,380,411 भादवी थाना प्रेमनगर।
2- एक पीली धातु का हार, एक अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड, एक गेस्ट कार्ड - संबंधित मु0अ0सं0 132/ 20 धारा 380, 454, 411 थाना रायपुर।
3- 02 जोड़ी सफेद धातु के छोटे हाथ के धगुले ,एक कटोरी हुआ एक चम्मच सफेद धातु व एक 52 इंच सैमसंग एलइडी टीवी - संबंधित मु0अ0 सं0 139 20 धारा 380, 411 थाना रायपुर
4- एक पीली धातु की अंगूठी, 1 जोड़ी कान की बाली - संबंधित मु0अ0सं0- 89/2020 धारा 411 थाना राजपुर।
*अपराधिक इतिहास*
---------------------------------
1- मु0अ0सं0- 05/ 2019 धारा-395,397,120B,412 भादवि बनाम शिवा कुमार कंबोज आदि चलानी थाना राजपुर।
*पुलिस टीम*
----------------------
1- श्री नरेंद्र पंत क्षेत्राधिकारी मसूरी देहरादून
2-एस ओ धर्मेंद्र सिंह रौतेला थानाध्यक्ष प्रेमनगर
3- एसएसआई कोमल सिंह रावत थाना प्रेमनगर
4-एस आई दर्शन प्रसाद काला, प्रभारी चौकी झाझरा
5- Si अनिरुद्ध कोठियाल थाना प्रेमनगर
5- Si प्रवीण सैनी
6-Si हर्ष अरोड़ा, थाना रायपुर
7-कॉन्स्टेबल 609 नरेंद्र रावत
8- कॉन्स्टेबल 1240 बृजमोहन
9- कॉन्स्टेबल 1401 विकास कुमार
10- कॉन्स्टेबल 914 सुनील पंवार थाना रायपुर
11-कॉन्स्टेबल आशीष एसओजी
12-कॉन्स्टेबल पंकज एसओजी
13- कॉन्स्टेबल किरण एसओजी
इसके अतिरिक्त पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों अरुण साहनी व लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी के साथ देहरादून के थाना प्रेमनगर, रायपुर व राजपुर क्षेत्र से बंद मकानों मे चोरी की घटना कारित की गई हैं।जिसमें पिछले महीने की 18 जून को रायपुर क्षेत्र अंतर्गत गंगोत्री विहार स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करना तथा 29.जून को थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत जोहड़ी गांव से जेवरात व नगदी चोरी करना तथा 30 जून को थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत सैनिक कॉलोनी स्थित बंद मकान से ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी करना तथा 01जुलाई को थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत कंडोली से 52 इंच सैमसंग एलइडी टीवी व जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया हैैं। जिस के संबंध में थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0- 107/2020 तथा थाना रायपुर पर मु0अ0 सं0- 132/ 2020 तथा 139/2020 तथा थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 89/2020 पंजीकृत है तथा पूर्व अभियुक्त शिवा कुमार कांबोज उपरोक्त वर्ष 2019 में थाना राजपुर से चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका हैं।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त शिवा कुमार कांबोज पुत्र राकेश कुमार कांबोज निवासी रुकनपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता प्रीत कॉलोनी पटेल नगर देहरादून द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 में वह थाना राजपुर से डकैती (हनीट्रैप) के मामले में सुद्दोवाला जेल में बंद था, उसी दौरान शिवा की मुलाकात अरुण साहनी उर्फ थापा निवासी गांव तीसी निकट बिठौली जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी बिंदाल पुल देहरादून से हुई जो चोरी के प्रकरण में बंद था, जेल से जमानत मिलने पर अरुण साहनी ने शिवा कुमार कंबोज की मुलाकात कावली रोड रहने वाले लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी पुत्र दहाब सहानी निवासी दरभंगा बिहार से कराई गई तीनों में दोस्ती हो गई दिनांक 18जुलाई को अभियुक्त के द्वारा रायपुर थाना अंतर्गत गंगोत्री विहार मे एक बंद मकान के अंदर घुसकर सेंट्रल लॉक तोड़कर अलमारी से जेवरात चोरी किए गए इसके पश्चात 30 जुलाई को अभियुक्त शिवा अपने साथी अरुण साहनी उर्फ थापा को सुबह निरंजनपुर मंडी मिला जहां से दोनों नदी के रास्ते प्रेम नगर सैनिक कॉलोनी पहुंचे जहां से एक बंद मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर से सोने का हार, तीन जोड़ी कानों के कुंडल एक जोड़ी कान की लटकन, दो अंगूठी 5 जोड़ी चांदी के पायल व ₹15000 नगदी चोरी करके भाग गए जिस माल को दोनों अभियुक्तों ने आधा-आधा बांट लिया जिसमें अभियुक्त शिवा के हिस्से में सोने के तीन कान के कुंडल एक जेंट्स अंगूठी टूटा हुआ हार तथा एक टूटा हुआ झालर व चांदी के चार जुड़े पायल 2 जोड़ी बिछवे एक माता लक्ष्मी व सरस्वती व गणेश की मूर्ति एक हाथ की घड़ी व ₹7500 आए इसके बाद दिनांक 0107 2020 को अभियुक्त शिवा व अभियुक्त अरुण उर्फ थापा व लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी फिर से निरंजनपुर मंडी मिले जहां से विक्रम से रायपुर आए जहां से सैमसंग एलईडी टीवी सोने का गले का हार सोने की चेन सोने के तीन टॉप्स सोने की एक जेंट्स अंगूठी सोने का एक लेडीस अंगूठी चांदी के दो जोड़ें आदि जेवरात व नगदी चोरी करके भाग निकले इसके अतिरिक्त अभियुक्त शिवा के दोनों दोस्त अरुण व लक्ष्मण द्वारा शिवा को बताया गया कि 29 जूून को जाखण स्थित जोहड़ी गांव में बंद मकान के अंदर से दोनों अभियुक्त गणों द्वारा सोने की अंगूठी कुंडल चैन घड़ी चुराए गए हैं तथा बताया कि हम तीनों चोरी में एक दूसरे की मदद करते हैं इसलिए सामान को तीनों में बांट लेते हैं हम तीनों बंद करो की तलाश करते हैं तथा दो-तीन दिन तक गतिविधि देखने के बाद उस में घुसकर चोरी करते हैं, अभियुक्त शिवा ने बताया कि मेरे साथी अरुण व लक्ष्मण बिहार भाग गए हैं और मैं भी भागने की फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
*नाम पता अभियुक्त गण*
---------------------------------------
1-शिवा कुमार कांबोज पुत्र राकेश कुमार कांबोज निवासी रुकनपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता प्रीत कॉलोनी पटेलनगर देहरादून उम्र-22 वर्ष।
2- साहनी उर्फ थापा निवासी गांव तीसी निकट बिठौली जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी बिंदाल पुल देहरादून *( फरार)*
3-लक्ष्मण उर्फ पकौड़ी पुत्र दहाब सहानी निवासी दरभंगा बिहार हाल झुग्गी बस्ती कावली रोड देहरादून *(फरार)*
*बरामद माल का विवरण*
-------------------------------------
1- पीली धातु के तीन कान के कुंडल/ लटकन, एक जेंट्स अंगूठी, टूटा हुआ हार मय रस्सी, टूटी हुई झालर, सफेद धातु के 4 जोड़ी पायल, सफेद धातु के 2 जोड़ी बिछवे, एक माता लक्ष्मी, सरस्वती व भगवान गणेश की मूर्ति, पीली धातु की मैक्सिमा हाथ की घड़ी, नकदी 2700 रुपए- संबंधित मु0अ0सं0-107/2020 धारा- 454,380,411 भादवी थाना प्रेमनगर।
2- एक पीली धातु का हार, एक अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड, एक गेस्ट कार्ड - संबंधित मु0अ0सं0 132/ 20 धारा 380, 454, 411 थाना रायपुर।
3- 02 जोड़ी सफेद धातु के छोटे हाथ के धगुले ,एक कटोरी हुआ एक चम्मच सफेद धातु व एक 52 इंच सैमसंग एलइडी टीवी - संबंधित मु0अ0 सं0 139 20 धारा 380, 411 थाना रायपुर
4- एक पीली धातु की अंगूठी, 1 जोड़ी कान की बाली - संबंधित मु0अ0सं0- 89/2020 धारा 411 थाना राजपुर।
*अपराधिक इतिहास*
---------------------------------
1- मु0अ0सं0- 05/ 2019 धारा-395,397,120B,412 भादवि बनाम शिवा कुमार कंबोज आदि चलानी थाना राजपुर।
*पुलिस टीम*
----------------------
1- श्री नरेंद्र पंत क्षेत्राधिकारी मसूरी देहरादून
2-एस ओ धर्मेंद्र सिंह रौतेला थानाध्यक्ष प्रेमनगर
3- एसएसआई कोमल सिंह रावत थाना प्रेमनगर
4-एस आई दर्शन प्रसाद काला, प्रभारी चौकी झाझरा
5- Si अनिरुद्ध कोठियाल थाना प्रेमनगर
5- Si प्रवीण सैनी
6-Si हर्ष अरोड़ा, थाना रायपुर
7-कॉन्स्टेबल 609 नरेंद्र रावत
8- कॉन्स्टेबल 1240 बृजमोहन
9- कॉन्स्टेबल 1401 विकास कुमार
10- कॉन्स्टेबल 914 सुनील पंवार थाना रायपुर
11-कॉन्स्टेबल आशीष एसओजी
12-कॉन्स्टेबल पंकज एसओजी
13- कॉन्स्टेबल किरण एसओजी
Comments
Post a Comment