सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरफ्तार एक फरार

 देहरादून – लोकेश कुमार निवासी विंग नंबर 2/7/3 ने प्रेमनगर थाने पर एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वादी की मुलाकात  अंजू यादव निवासी मोहनपुर प्रेम नगर से हुई जो मेरी दुकान पर अक्सर सामान लेने आती थी।अंजू यादव ने मुझे कहा कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवा देगी तथा बताया कि उनकी जान पहचान FRI देहरादून में नियुक्त किसी उच्च अधिकारी से हैं। तथा मेरी मुलाकात शेर सिंह तोमर पुत्र  फग्गन सिंह निवासी c-79 एफ आर आई थाना कैंट से कराई जिसके द्वारा मेरे को सरकारी नौकरी लगवाने के एवज मुझसे ₹500000 की मांग की गई।अपनी सरकारी नौकरी लग जाने का लालच में आकर मैंने शेर सिंह तोमर को ₹200000 नगद दे दिए।
कुछ दिन बाद जब सरकारी नौकरी नहीं लगी तो वादी लोकेश को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई हैं। लोकेश के द्वारा अपनी धनराशि वापस मांगने पर शेर सिंह तोमर और अंजू यादव ने लोकेश को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए धनराशि वापस करने से इंकार कर दिया। जिस पर लोकेश के द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर देकर शिकायत की गई।वादी लोकेश से प्राप्त धोखाधड़ी की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 124/ 2020 धारा 420,504,506 भादवि बनाम अंजू यादव आदि पंजीकृत किया गया, मुकदमे की तफ्तीश उप निरीक्षक प्रवीण सैनी के सुपुर्द की गई।जिसमें दौराने तफ्तीश आज शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त शेर सिंह तोमर को गोरखपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। अंजू यादव की तलाश जारी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार