एसडीआरएफ ने अलग-अलग जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन किये

उत्तरकाशी– चौकी भटवाड़ी के द्वारा पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर वाहन संख्या uk07BU 0291 ALTO कार गिरने की सूचना एस डी आर एफ भटवाड़ी को दी गई  सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटना स्थल को  एस आई जगमोहन सिंह टीम के साथ घटना स्थल को रवाना हुए।घटना स्थल पर 30 मीटर  खाई मे  उतर कर 3 घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिन्हे 108 के माध्यम से निजी अस्पताल भटवाड़ी भेजा गया।
पोस्ट गंगोत्री से  एस डी आर एफ प्रभारी एस आई मोहित सिंह को चौकी गंगोत्री से  सूचना मिली कि  भैरवघाटी के पास नेलांग रोड पर 03-04 व्यक्तियों के मलवे में दबने की सूचना हैं। इस सूचना पर  समय  टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई । सम्बन्धित घटना  भैरव घाटी से 14 किलोमीटर nelang रोड की तरफ greef का ट्रक 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरने की सूचना है। लेबर सुरक्षित पहले ही उतार दी गई थी एवं ड्राइवर व ट्रक मलबे की चपेट में आकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा । ट्रक के दो हिस्से हुए हैं।
जिसमे आगे वाला हिस्सा नदी में गिरा हैं। रात्रि में भी सघन चेकिंग की गई आज पुनः एस डी आर एफ की दो टीमों द्वारा सर्चिंग जारी हैं। उजेली पोस्ट  एस डी आर एफ  को सूचना प्राप्त  कि दरगाह के पास एक गाड़ी गिरने की सूचना है जिसमें तीन लड़के सवार बता रहे थे। जो कि एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पहुंची एवम सर्चिंग की गई गाड़ी में कोई व्यक्ति नहीं है घटना सामान्य बताई जा रही हैं।रुद्रप्रयाग केदारनाथ एस डी आर एफ  पोस्ट में एक व्यक्ति द्वारा आकर सूचना दी गई थी रुद्रा पॉइंट पर एक लड़की की तबीयत अत्यधिक खराब हैं।  जिसे सास लेने में दिक्कत ओर अत्यधिक थकान महसूस हो रही है सूचना मिलने एक टीम तत्काल घटना स्थल को रवाना हुई , जहां  सम्बन्धित को प्राथमिक उपचार दिया गया  टीम द्वारा लड़की को प्राथमिक  अस्पताल  लाया गया।
बागेश्वर पोस्ट कपकोट में को कल एक व्यक्ति के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद SDRF  द्वारा सर्चिंग आरम्भ की गई सफलता नही मिलने पर आज पुनः सर्चिंग की जा रही है।टिहरी पोस्ट ढालवाला को  कि थाना मुनिकीरेती से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैलाश गेट के पास डूब गया हैं। यह सूचना मिलते ही टीम एच सी सुरेश तोमर टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई । आज भी सर्चिंग जारी है।
 घनसाली पोस्ट के एस आई मनमोहन सिंह को सूचना मिली  कि गैजना गांव के पास एक टेक्टर गिरा गया जिसमें ग्रामीण सवार थे जो घायल हुऐ हैं। टीम तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई।
मोके पर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया हैं।टीम द्वारा घटनास्थल की अतरिक्त की गई सर्चिग की गई , सर्चिग के दौरान एक मोबाइल फोन मिला, उनको दे दिया गया ।सभी ग्राम पटागली के हैं। घायल के नाम - करीना d/o लक्ष्मण सिंह उम्र 14 वर्ष, सुमन d/o वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष, आरती d/o भगवान सिंह उम्र 18 वर्ष, नीतू d/o भगवान सिंह उम्र 20 वर्ष, पूजा d/o वीरेंद्र सिंह उम्र 14 वर्ष, अंजलि d/o सूरवीर सिंह उम्र 16 वर्ष,विमला d/o गब्बर सिंह उम्र 20 वर्ष, चालक नवनीत त्यागी s/o जोगेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम ध्याना सहसपुर।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत