ट्रक खाई में गिरा चालक हुआ घायल

 कालसी – यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूडो से 12 km आगे यमुना पुल के पास करीब 4:00 बजे प्रात: एक ट्रक हरियाण नंबर HR63c-3693 दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड से करीब 30-40 मीटर नीचे गिर गया जिसमें चालक घायल हो गया हैं।
चालक योगेश तोमर उम्र 32 वर्ष s/o श्रीपाल तोमर r/o ग्राम बड़ौदा हिंडवान थाना पिलखवा जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश के दुर्घटना में घायल होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना कालसी व विकासनगर पुलिस द्वारा मौक़े पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक योगेश तोमर को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र कालसी पहुंचाया गया.  घायल योगेश के परिजनों तथा वाहन स्वामी
को सूचित कर दिया गया हैं। पुलिस पूछताछ पर चालक  तोमर ने बताया की वह मोरी उत्तरकाशी से सामान छोडकर वापस आ रहा था। की आते समय यमुना पुल से करीब 100 मीटर जूडो की ओर विपरित दिशा से आ रही मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में  ट्रक का संतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना होने की बात बताई गई।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार