एसडीआरएफ ने युवाओं को दिया फ्लड का प्रशिक्षण

रायवाला–राज्य आपदा प्रतिवादन बल यानी एसडीआरएफ ने जन-समुदाय को आपदाओं के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किये जाने के क्रम में जनपद देहरादून के रायवाला क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी गांव के इच्छुक 20 युवाओं को 14 से 16 जुलाई तक 03 दिवसीय फ्लड रेस्क्यू प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज प्रशिक्षण का समापन किया गया।सेनानायक एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट  के दिशा निर्देशन में आपदाओं के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित एसडीआरएफ द्वारा चलाये जा रहे।
प्रशिक्षण एवम जनजागरूकता अभियानों के क्रम में एसडीआरएफ प्रशिक्षण टीम द्वारा गोहरिमाफी में यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें ग्रामीण युवाओं को वैकल्पिक फ्लोटिंग डिवाइस बनाना,राफ्टिंग, स्विमिंग की विधियां,रस्सी, बैम्बू एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों से बाढ़ आपदा में रेस्क्यू के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया, उल्लेखनीय है कि गौहरीमाफी गांव गंगा नदी के तट पर बसा है जिसमें मानसून काल में प्रतिवर्ष बाढ़ का खतरा बना रहता है।पूर्व में वर्ष 2018 में गोहरी माफी क्षेत्र में बाढ़ की घटना परएसडीआरएफ द्वारा  बृहद स्तर पर रेस्कयू ऑपरेशन किया गया था।
एसडीआरएफ द्वारा व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे। जनजागरूकता ओर प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 01 लाख 40 हजार से भी अधिक ग्रामीणों, छात्र छात्राओं, पुलिस, पी आर डी,  होमगार्ड्स, महिला, युवा मंगल दल, अनेक हियदायी संस्थाओं को आपदा से बचाव सम्बन्धी जानकारी प्रदान की है।प्रशिक्षण के दौरान ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल भी मौजूद थे, नौटियाल ने एसडीआरएफ द्वारा कराए गए प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए सेनानायक एसडीआरएफ का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।प्रशिक्षण टीम में एस आई ट्रेनिंग प्रमोद रावत,एस आई कवीन्द्र सजवाण,मातबर सिंह,
किशोर कुमार,रविन्द्र नेगी,सुमित तोमर आदि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार