पब्जी गेम खेलने के शौक ने ली युवक की जान

देहरादून–वसंत विहार थाना क्षेत्र के ऋषि विहार में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना आज सोमवार दोपहर को प्राप्त हुई । सूचना पर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो घर पर मौजूद परिजनों द्वारा बताया कि प्रणय कुमार उम्र 24 वर्ष  पुत्र अजय कुमार निवासी ऋषि विहार  द्वारा अपने घर के कमरे में पंखे पर चुन्नी के फंदे से फांसी लगा ली थी। जिसे परिजन नीचे उतारकर निजी वाहन से कोरोनेशन अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ है कि मृतक प्रणय कुमार अपनी B.C.A. की पढ़ाई पूरी करने के बाद वेबसाइट का काम करता था तथा लॉकडाउन के पश्चात घर में ही रह रहा था । परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि प्रणय कुमार पब्जी गेम खेलने का शौकीन था जो देर रात तक पब्जी गेम खेलता रहता था तथा देर तक सो कर उठता था । आज दोपहर में प्रणय की माता उसे खाना खाने को कहने के लिए उसके कमरे में गई तो प्रणय फंदे पर झूला हुआ था । मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । मृतक के पिता अजय कुमार सीआईएसएफ उड़ीसा में एएसआई पद पर तैनात है । मृतक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही हैं।आत्महत्या के अन्य कारणो की जांच की जा रही है । 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार