राज्य के गांवो में बनाए क्वारंटाईन केंद्र यातना केंद्र बने -अनुग्रह

नई दिल्ली –अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति के सदस्य व उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने आज यहां जारी एक बयान में  राज्य की भाजपा सरकार पर कोरोना से उठ रही चुनौतियों से मुकाबला करने में पूर्ण विफलता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने यदि शुरुआत से ही कोरोना की गंभीरता को लिया होता तो आज राज्य की यह हालत ना होती । जिन लोगों पर लोगों की रक्षा का भार था। लापरवाही व जिम्मेदाराना ढंग से काम करने से  वह जनता की सेवा  तो क्या करते , उल्टा जनता पर पर ही भार बन गए है।उन्होंने राज्य के क्वरन्टाईन  केंद्रों में लोगों की दर्दनाक मौतों पर दुख व चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का रवैया प्रवासियो के  प्रति  सदैव " सौतेला व असंवेदनशील" रहा ।यही कारण है कि  सरकार ने प्रवासियों को ग्राम प्रधानों के जिम्मे छोड़ दिया जिनके पास ना तो संसाधन थे और ना ही कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने का प्रशिक्षण ।उन्होंने कहा कि यही कारण है कि राज्य के गांवो मे बनाए गए "क्वारंटाईन  केंद्र" "यातना केंद्र " में बदल गए ।जहां पर एक 4 साल की बच्ची तक को सांप ने काट लिया और वह निकम्मी सरकार  के कुशासन का ग्रास बन गई। यही नहीं कई अन्य लोगों को भी मौत का सामना करना पड़ा और यह क्रम दुर्भाग्य से अब भी जारी है।
 अनुग्रह नारायण सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना के इस भीषण दौर में राज्य की सेवा किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि "जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा ने कई तरह के मुकदमे लगा कर उनके जनसेवा के भाव को तोड़ने की कोशिश की और भाजपा के मंत्रियों और नेताओं को राज्य में आने-जाने और घूमने की छूट रही और राज्य सरकार द्वारा दोहरे मापदंड अपनाए जाते रहे और कांग्रेस के लोगों को रोका गया परंतु उसके बावजूद भी उन्होंने जिस सेवा भाव से राज्य की सेवा की हैं। इसके लिए उन्होंने हजारों कांग्रेसजनों को बधाई दी ।साथ ही उन्होंने कांग्रेसजनों से अपील की "अब जब हजारों  प्रवासी भारी परेशानियो को झेलते हए राज्य में आ गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस जन पूर्व की भांति उनके खाद्यान्न उनके चिकित्सीय सहायता और अन्य जो भी उनके रहने सहने में सुविधाएं उपलब्ध करा सकें कांग्रेसजनों को करना चाहिए और उनका पूरा भरोसा है कि कांग्रेस के लोग भाजपा की तमाम जनविरोधी और गैर जिम्मेदाराना हरकतों  के बावजूद भी राज्य के लोगों को कोरोना में यथासंभव सहायता देने में सफल होंगे।उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम प्रदेश स्तर से लेकर जिला ,तहसील ब्लाक और गांव तक के नेताओं को जारी  निर्देश मे अन्य राज्यों से आ रहे अपने  प्रवासी  भाईयो की मदद में ,पार्टी कार्यकर्ताओं से पुरी सामर्थ्य व शक्ति से जुट जाने का आह्वान किया।  वही कांग्रेसजनों से यह भी अपेक्षा की कि यदि खेती, कुटीर उद्योग व अन्य  रोजगार माध्यमों से सरकार पर दबाव डाल कर, विपक्ष में हम लोग जो भी भूमिका निभा सकें हमे उसे पुरी कर्तव्यपरायणता से निभाना चाहिए ।जो  उत्तराखंड के भविष्य के लिए एक दूरगामी, कल्याणकारी, और लाभकारी प्रक्रिया हो सकती है। जिसका कि राज्य के विकास पर भारी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की पार्टी नेता व कार्यकर्ता समय की व काल की परिस्थितियों के अनुरूप अपने दायित्वों पर खरा उतरेंगे और उत्तराखंड राज्य को एक मजबूत और आत्म निर्भर राज्य  बनाने की दिशा में संकल्प लेंगे। उन्होंने उत्तराखंड और देश मेें जल्द कोरोना मुक्त होने के लिए कामना करते हुऐ पार्टी नेताओं से आग्रह किया है कि वह प्रवासियों के सहयोग के लिए पूरी शिद्दत से आगे आए और जो लोग गांव में भी रह रहे हैं। उनकी यथासंभव सहायता करें। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि कांग्रेस के लोग प्रवासी भाइयों के सहयोग में एक नए इतिहास का निर्माण करेंगे जिससे भविष्य की एक सुंदर इबारत कांग्रेस उत्तराखंड में लिख सकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार