क्वारंटाइन सेंटर में आत्महत्या का दो दिन बाद पता चला

 देहरादून– बालावाला  स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में  युवक के द्वारा आत्महत्या का मामला गरमाया  2 दिन पहले  हुई आत्महत्या का  किसी को भी भनक नहीं लगी  जब लाश में से महक आने लगी तब जाकर देखा तो युवक फांसी लगाकर मर चुका था।अब सवाल ये उठता है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई व्यवस्था है कि नहीं जो वहां कोरेंटिन रहते हैं। उन्हें आखिर खाना भी दिया जाता होगा। खाने की व्यवस्था होती है तीन टाइम का खाना दिया जाता हैं। जब युवक ने 2 दिन से खाना नहीं खाया ऐसी भी स्थिति हो सकती हैं। कि किसी को आखिर क्यों नहीं पता चला कि इस कमरे का युवक आखिर किधर हैं। जो 2 दिन से खाना नहीं खा रहा  सवालों के घेरे में क्वॉरेंटाइन सेंटर तो है ही।
शुक्रवार प्रातः रायपुर थाने को सूचना दी कि बालावाला क्षेत्र में भगवान दास मेडिकल कॉलेज के पास स्थित बॉयज हॉस्टल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतक युवक की पहचान संकेत मेहरा पुत्र अश्वनी मेहरा निवासी डी ब्लॉक रानी दुर्गावती वार्ड थाना गढ़ा, जबलपुर मध्य प्रदेश, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक  05- 06 जून की रात्रि जबलपुर, मध्य प्रदेश से देहरादून आया था। उसके बाद से ही उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। मृतक के द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में दिए गए मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर मृतक के परिजनों के संबंध में जानकारी की गई। जिनसे संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक का मार्च में रेलवे में चयन हुआ था तथा उसने जबलपुर में ए0सी0 असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी  लॉकडाउन के दौरान वह बड़ौदा में था।  घरवालों द्वारा बताया गया कि मृतक से उनकी बातचीत अंतिम बार 2 जून को हुई थी, जिसमें उसके द्वारा दिल्ली जाने की बात कही गई थी। मृतक उपरोक्त के देहरादून आने के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।  मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई है, जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार