कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ

देहरादून– कांग्रेस भवन से निकाली गई महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमत को लेकर  सैकड़ों कांग्रेसियों ने  प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में  केंद्र सरकार के खिलाफ मानव श्रंखला बनाकर विरोध किया। जबकि प्रदेश में लॉकडाउन लागू है और किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं।


कांग्रेसियों ने पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजपुर रोड़ से घण्टाघर होते हुए दर्शन लाल चाौक तक कोरोना महामारी में लगाये गये लाॅक डाउन के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए
 कांग्रेस ने मानव श्रंखला बनाकर विरोध किया जिस पर पुलिस ने पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ देश में और प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद भी अनुमति का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और कई लोगों ने मास्क नहीं लगाने व अन्य आरोप में कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज हुआ।प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, लाल चंद शर्मा सहित कई नेताओं पर  नामजद मुक़दमा दर्ज।

Comments

  1. तानाशाही सरकार के जुल्मो को ऐसे ही सहते रहो विरोध करोगे तो मुकदमा दर्ज कर देंगे

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार