मन्दिर का दान पात्र चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

 सहसपुर– राजाराम सिंह पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी छरबा थाना सहसपुर ने थाना हाजा आकर अंकित कराया कि २३ मई को छरबा स्थित दुर्गा मन्दिर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ रुपये व दान पात्र चोरी कर लिया हैं। इस संबंध में थाना सहसपुर पर चोरी से संबंधित अभियोग कायम किया गया। इसी क्रम में कल 03. जून को उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के थाना क्षेत्र में रवाना थे। मुखबिर खास द्वारा बताया गया जिस व्यक्ति को आप ढूंढ रहे हैं।
वह वह ढाकी पुल के पास खड़ा है। इस पर उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के ढाकी पुल पहुँचे तो वहाँ पर एक व्यक्ति मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर नं0 UK16A-7750 के आगे एक दान पात्र रखे हुए था। जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इन्तजार पुत्र मन्सब अली निवासी ग्राम रेड़ापुर, छरबा थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 31 वर्ष बताया। उसको दान पात्र के सम्बन्ध में पूछा तो उसके द्वारा बताया कि मेरे द्वारा पूर्व मे ग्राम छरबा में मन्दिर में चोरी की थी। यह वही दान पात्र व कुछ चुराये रूपये मेरे पास है।बरामद सामान की कीमतः- 2000/- रूपये हैं। जिस पर इन्तजार को उसके जुर्म व धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार