टैंकर और टेंपो ट्रैवलर की आमने सामने भिड़ंत चार की मौत
डोईवाला–गुरूवार की देर रात डोईवाला थाने को सूचना मिली कि मणिमाई मंदिर से हर्रावाला की ओर लगभग 1 किलोमीटर आगे एक टैंकर और टेम्पो- ट्रैवलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई हैं।जिसमें टेंपो ट्रैवलर सवार कुछ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।इस सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। दुर्घटना में टेंपो ट्रैवलर सवार 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शेष 02 अन्य घायल व्यक्तियों को पुलिस द्वारा टेंपो ट्रैवलर से निकालकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,
जहाँ इन व्यक्तियों का वर्तमान में उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस टेंपो ट्रैवलर सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून आ रहे थे।तभी मणि माई मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर आगे उक्त टेंपो ट्रैवलर व विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टैंकर चालक मौके पर टैंकर को छोड़कर फरार हो गया, पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से मौके से हटाया गया है। टैंकर चालक की तलाश की जा रही है। नाम पता मृतक व्यक्ति साबिर पुत्र अज्ञात निवासी लाडपुर, नजीबाबाद, जनपद बिजनोर,उम्र 25 वर्ष। इंतजार पुत्र अज्ञात निवासी ब्राह्मण वाला, नाले के पास, देहरादून, मूल- हीरावाली, थाना नगीना, जनपद बिजनोर, उम्र 40 वर्ष,शाकिब पुत्र सरफराज निवासी महमूदपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर,
मोहम्मद खालिद पुत्र अलीमुद्दीन निवासी खेड़ा, थाना नटहोर, जनपद बिजनौर, उम्र 29 वर्ष, घायल व्यक्ति दिलबाज पुत्र शरीफ निवासी महमूदपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, शाजिद पुत्र अकबर।
जहाँ इन व्यक्तियों का वर्तमान में उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस टेंपो ट्रैवलर सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून आ रहे थे।तभी मणि माई मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर आगे उक्त टेंपो ट्रैवलर व विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टैंकर चालक मौके पर टैंकर को छोड़कर फरार हो गया, पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से मौके से हटाया गया है। टैंकर चालक की तलाश की जा रही है। नाम पता मृतक व्यक्ति साबिर पुत्र अज्ञात निवासी लाडपुर, नजीबाबाद, जनपद बिजनोर,उम्र 25 वर्ष। इंतजार पुत्र अज्ञात निवासी ब्राह्मण वाला, नाले के पास, देहरादून, मूल- हीरावाली, थाना नगीना, जनपद बिजनोर, उम्र 40 वर्ष,शाकिब पुत्र सरफराज निवासी महमूदपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर,
मोहम्मद खालिद पुत्र अलीमुद्दीन निवासी खेड़ा, थाना नटहोर, जनपद बिजनौर, उम्र 29 वर्ष, घायल व्यक्ति दिलबाज पुत्र शरीफ निवासी महमूदपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, शाजिद पुत्र अकबर।
Comments
Post a Comment