सरकार को गरीब, मजदूर, बेरोजगार की कोई चिंता नहीं:- प्रीतम सिंह

देहरादून –कोरोना महामारी की मार झेल रही जनता पर भाजपा सरकारों द्वारा लगातार एक के बाद एक महंगाई का बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर रोज रोज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बसों के किराए में बेतहाशा वृद्धि कर गरीब जनता का शोषण करने का काम किया है। बसों के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी किए जाने का विरोध करते हुए इसे गरीब जनता का शोषण बताया है।
बसों के किराए में भरी वृद्धि किए जाने पर बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पहले से कोरोना महामारी और महंगाई की मार झेल रही जनता पर बसों के किराए के रूप में एक और बोझ डाल कर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया हैं। कि उसे गरीब, मजदूर, बेरोजगार की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश का नौजवान घर पर बेरोजगार बैठा हैं।छोटा व्यापारी काम धंधा बंद होने के कारण बेरोजगार हो गया है ऐसे में सरकार के इस निर्णय पर तरस आता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से डीलक्स बसों के किराए में हवाई जहाज के किराए के बराबर वृद्धि की है उससे कोईभी यात्री बस की जगह हवाई जहाज से यात्रा करना पसंद करेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को पिजरे में कैद सरकार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की सोच और समझ दोनों ख़तम हो चुकी हैं। तथा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। कोरोना महामारी की मार झेल रही जनता के लिए सरकार ने बसों का किराया बढ़ाने का फैसला कर जनता के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बसों का बढ़ा हुआ किराया तुरंत वापस लिया जाए तथा केंद्र सरकार द्वारा जो 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया है उससे बेरोजगार हो चुके टैक्सी, मैक्सी चालकों तथा बसो का किराया दिया जाना चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार