युवती का कोविड सैंपल पॉजिटिव आया जो की एसिम्टमेटिक हैं

ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में रविवार को तीन अन्य लोगों का सैंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गाजियाबाद से 10 जून को लौटे गली नंबर 1 गीता नगर, ऋषिकेश निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति इसी दिन एम्स ओपीडी में अपने स्वास्थ्य की जांच को पहुंचे थे। जो कि उसी दिन से अपने घर पर होम कोरंटाइन में थे। एम्स में इनका सेंपल लिया गया था।
जो कि शनिवार को कोविड पॉजिटिव पाया गया। आवास विकास कॉलोनी,ऋषिकेश निवासी 34 वर्षीय महिला जो कि हरिनगर केंद्रीय दिल्ली से 12 जून को ऋषिकेश एम्स में भर्ती अपने कोविड पॉजिटिव पति जो कि इस वक्त ऋषिकेश एम्स में भर्ती है उसका हालचाल जानने आई थी। जो कि इसी दिन से होम कोरंटाइन थी। इस युवती का 12 जून को एम्स ऋषिकेश में कोविड टेस्टिंग की गई। जिसकी रिपोर्ट 12 जून को ही पॉजिटिव आई है जो कि एसिम्टमेटिक (जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते) है। गौरतलब है कि इस युवती की मां कोविड पॉजिटिव है। शिवाजीनगर ऋषिकेश निवासी 20 वर्षीय युवक जो कि 12 जून को कासगंज उत्तरप्रदेश से ऋषिकेश अपने घर लौटे थे। यह युवक 12 जून को एम्स में भर्ती अपने पिता का हालचाल जानने आया था, जिसका एम्स की ओपीडी में  कोविड सेंपल लिया गया। 13 जून को इसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई हैं।यह युवक 12 जून से होम कोरंटाइन है। जबकि इसकी मां भी 12 जून को कोविड पॉजिटिव पायी गई थी। 

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत