रविवार को शेष 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य हुआ
देहरादून – कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों,सड़क,गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठिन,आवासीय क्षत्रों में दक्षता के साथ छिडकाव नगर निगम द्वारा पूर्व से नियमित रूप से कराया जा रहा है।
100 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज रविवार को अवशेष 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया, जिसमें 50 ट्रैक्टर,टैंकर के माध्यम से शहर के मुख्यमार्गों एवं वार्डो के रान्झावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, राजीव नगर, अजबपुर, माता मन्दिर रोड, चन्द्र सिहं गढ़वाली, शाह नगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफैन्स कालोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहमपुरी,
लोहियानगर, निरंजनुपर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, नवादा, इन्द्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, सेवलाकला, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चन्द्रवनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, अधोईवाला, गुजराड़ा मानसिहं, डांडा लखौड़, आमवाला तरला में लगभग- 3.15 लाख लीटर सैनिटाईजर साॅल्यूशन का छिडकाव किया गया। सभी अपने-अपने घरों में रहें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण जैसे-खासी, बुखार, जुकाम, सर्दी आदि दिखाई देते हैं।
तो तत्काल जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नम्बरों पर सम्पर्क करें। अभियान के दौरान उपरोक्त वार्डों के पार्षद, उप नगर आयुक्त रोहितश शर्मा , मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 कैलाष जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0 के0 सिंह, सहायक नगर आयुक्त रबीन्द्र कुमार दयाल, विजल दास, संजय कुमार, सहायक अभियन्ता,जोनल अधिकारी वेद प्रकााश वधानी, समस्त सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहें।
100 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज रविवार को अवशेष 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया, जिसमें 50 ट्रैक्टर,टैंकर के माध्यम से शहर के मुख्यमार्गों एवं वार्डो के रान्झावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, राजीव नगर, अजबपुर, माता मन्दिर रोड, चन्द्र सिहं गढ़वाली, शाह नगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफैन्स कालोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहमपुरी,
लोहियानगर, निरंजनुपर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, नवादा, इन्द्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, सेवलाकला, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चन्द्रवनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, अधोईवाला, गुजराड़ा मानसिहं, डांडा लखौड़, आमवाला तरला में लगभग- 3.15 लाख लीटर सैनिटाईजर साॅल्यूशन का छिडकाव किया गया। सभी अपने-अपने घरों में रहें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण जैसे-खासी, बुखार, जुकाम, सर्दी आदि दिखाई देते हैं।
तो तत्काल जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नम्बरों पर सम्पर्क करें। अभियान के दौरान उपरोक्त वार्डों के पार्षद, उप नगर आयुक्त रोहितश शर्मा , मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 कैलाष जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0 के0 सिंह, सहायक नगर आयुक्त रबीन्द्र कुमार दयाल, विजल दास, संजय कुमार, सहायक अभियन्ता,जोनल अधिकारी वेद प्रकााश वधानी, समस्त सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment