कार खाई में में गिरी दो की मौत दो घायल

 व्यासी– तहसील पावकी देवी क्षेत्रान्तर्गत  स्थान कौडियाला से दो किमी0 पूर्व, NH-58 ऋषिकेश-देवप्रयाग मोटर मार्ग  के समीप एक, i20 कार संख्या UK08-AL5649 देवप्रयाग से हरिद्वार को जा रहें थे। यह घटना लगभग 3 बजे के करीब की है जब कार अनियंत्रित हो कर सड़क से 100 से 150 मी0 नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।


जिसमें चार व्यक्ति सवार थे, दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मोत हो गयी जबकि दो अन्य घायल व्यक्तियों को एस डी आर एफ एवम चौकी व्यासी के संयुक्त रेस्कयू आपरेशन के माध्यम से निकाल कर 108 वाहन के माध्यम से  समय 05:18pm पर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया ।
मृतक का नाम--प्रदीप कुमार पुत्र वीर सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार(चालक)।-सरल पुत्र रजु निवासी टिपडी हरिद्वार, उम्र 17 वर्ष।घायल- ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार। जतिन पुत्र सन्दीप कुमार, उम्र -17 वर्ष।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया